जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. जिसके कारण अधिकतर लोग अपने घरों में कैद हैं. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने घरों से दूर अटके हुए हैं. उनके पास रोजी-रोटी का भी कोई साधन नहीं बचा है. इन लोगों के पास भोजन पहुंचाने का बीड़ा प्रदेशों की सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी उठाया है.
कोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष ने की जरूरतमंदों की मदद करने की अपील बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशभर में भाजपा के एक करोड़ कार्यकर्ताओं को 5 करोड़ लोगों को भोजन कराने का दायित्व सौंपा है. नड्डा के आदेश के बाद प्रदेश भाजपा ने उनके आदेश पर काम शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया लगातार फोन के जरिए प्रदेश के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में दिशा निर्देश दे रहे हैं.
सेवा भारती भी शुरू करेंगी मुहिम-
हालांकि भाजपा ने पहले ही इस मुहिम को छेड़ दिया था. लेकिन अब 27 मार्च से इसकी विधिवत शुरुआत होगी. संघ से जुड़े अनुषांगिक संगठन सेवा भारती की ओर से 27 मार्च को जयपुर शहर में कच्चा राशन देने का काम शुरू होगा. इस राशन में 5 किलो आटा, एक किलो दाल सहित खानपान से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं. सदस्यता अभियान के दौरान राजस्थान में भाजपा से 69 लाख लोग जुड़े हैं. वहीं सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या 80 हजार है. इन सभी कार्यकर्ताओं को यह काम सौंपा गया है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बताया कि प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जो इस समय रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं. जिनके पास खाने का सामान तक नहीं है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को खाने का सूखा सामान दिया जाएगा. जो लोग बाहर से आकर यहां रह रहे हैं या जो बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स जयपुर में पढ़ रहे हैं, उन्हें भोजन दिया जाएगा. इसके लिए भामाशाह, एनजीओ और अन्य सामाजिक संस्थाओं की मदद ली जा रही है.
प्रशासन की भी ली जाएगी
भाजपा और सेवा भारती इस काम में प्रशासन की भी मदद लेगी. इसके तहत प्रशासन जिन लोगों को चिन्हित करेगी, भाजपा कार्यकर्ता और संघ से जुड़े लोग वहां पहुंचकर खाना पहुंचाएंगे. ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच सचिव और पटवारी के बताए स्थान पर यह काम किया जाएगा. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई जानकारी पर भी यह मदद का काम किया जाएगा.