जयपुर.राजस्थान भाजपा में अब सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अनुशासन का डंडा चला है. इसके तहत प्रदेश भाजपा ने सतीश पूनिया के निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर नगर निगम में पार्टी विरोधी गतिविधियों और गंभीर अनियमितताओं के कारण भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल और भरतपुर के पूर्व महापौर शिवसिंह भोंट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
वहीं अलवर नगर परिषद के पार्षद सीताराम चौधरी को भी पार्टी से निलंबित किया गया है. दरअसल भरतपुर नगर निगम में इस बार 65 वार्डों में से 22 वार्डों में भाजपा को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस को 18 वार्डों में ही जीत मिली थी. लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय 25 पार्षदों के सहारे अपना महापौर बना लिया था. ऐसे में पूर्व विधायक विजय बंसल और पूर्व महापौर शिव सिंह भट्ट की भूमिका भी इन चुनावों में संदिग्ध आई थी. जिस वजह से उन पर निगम चुनाव में विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगे थे.