राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चलाया अनुशासन का डंडा, पूर्व विधायक विजय बंसल समेत तीन को दिखाया बाहर का रास्ता - भरतपुर नगर निगम में पार्टी विरोधी गतिविधियों

राजस्थान भाजपा में चला अनुशासन का डंडा. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भरतपुर निगम, अलवर निकाय चुनावों में और निकाय चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते, भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल, पूर्व महापौर शिवसिंह भोंट और अलवर नगर परिषद के पार्षद सीताराम चौधरी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया,  BJP President Satish Poonia , जयपुर की खबर,  jaipur news
भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी विरोधी लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

By

Published : Dec 30, 2019, 11:51 PM IST

जयपुर.राजस्थान भाजपा में अब सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अनुशासन का डंडा चला है. इसके तहत प्रदेश भाजपा ने सतीश पूनिया के निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर नगर निगम में पार्टी विरोधी गतिविधियों और गंभीर अनियमितताओं के कारण भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल और भरतपुर के पूर्व महापौर शिवसिंह भोंट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी विरोधी लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

वहीं अलवर नगर परिषद के पार्षद सीताराम चौधरी को भी पार्टी से निलंबित किया गया है. दरअसल भरतपुर नगर निगम में इस बार 65 वार्डों में से 22 वार्डों में भाजपा को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस को 18 वार्डों में ही जीत मिली थी. लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय 25 पार्षदों के सहारे अपना महापौर बना लिया था. ऐसे में पूर्व विधायक विजय बंसल और पूर्व महापौर शिव सिंह भट्ट की भूमिका भी इन चुनावों में संदिग्ध आई थी. जिस वजह से उन पर निगम चुनाव में विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगे थे.

पढ़ेंः हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल

जिसके चलते सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर के इन दोनों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही अलवर नगर परिषद के पार्षद सीताराम चौधरी को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. इनका भी एक ऑडियों वायरल हुआ था जिसमें वह पैसे के लेन-देन की बात करते सुनाई दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details