राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ में आएंगे जेपी नड्डा, फिर शाह का दौरा प्रस्तावित...पूनिया ने गहलोत को लेकर किया ये कटाक्ष - सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ में आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 10 और 11 मई को बीकानेर संभाग के दौरे पर (BJP president JP Nadda Bikaner visit in May) रहेंगे. मई माह के अंत तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी राजस्थान दौरे का कार्यक्रम प्रस्तावित है. भापजा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने इस पर कहा कि वैचारिक और संगठनात्मक रूप से पार्टी को मजबूती देने के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरे हो रहे हैं.

BJP president JP Nadda Bikaner visit in May
सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ में आएंगे जेपी नड्डा, फिर शाह का दौरा प्रस्तावित, पूनिया ने गहलोत को लेकर किया ये कटाक्ष..

By

Published : Apr 24, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 6:20 PM IST

जयपुर.भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 10 और 11 मई को बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सूरतगढ़ में संगठनात्मक बैठक लेंगे और हनुमानगढ़ में भाजपा के नए जिला कार्यालय भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. वहीं, मई माह के अंत तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी राजस्थान दौरे का कार्यक्रम प्रस्तावित (Union home minister Amit Shah tour in Rajasthan) है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी.

आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजरें अब शाह का बनेगा वागड़ क्षेत्र में दौरा : उधर आगामी विधानसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले ही भाजपा ने राजस्थान में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के शीर्ष नेताओं के दौरे भी इसी क्रम में हो रहे हैं. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जयपुर में प्रवास किया था. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीकानेर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. हाल ही में नड्डा ने बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विशेष सम्मेलन को सवाई माधोपुर में संबोधित किया था. जनजाति क्षेत्र में ही बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बड़ी बैठक हुई, जिसमें मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी तक शामिल हुए.

सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ में आएंगे जेपी नड्डा, फिर शाह का दौरा प्रस्तावित

पढ़ें:नड्डा ने आदिवासियों को साधा, कहा- आपके बिना सबका साथ-सबका विकास संभव नहीं...कांग्रेस को बताया परिवार की पार्टी

बताया जा रहा है जनजाति क्षेत्रों और वोट बैंक पर भाजपा अपनी पकड़ मजबूत करने के मकसद से लगातार इन क्षेत्रों पर फोकस कर रही है. यही कारण है कि आगामी दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी जनजाति क्षेत्रों में दौरा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. मई माह के अंत तक अमित शाह इन क्षेत्रों में संगठनात्मक दौरा कर सकते हैं. वहीं, रविवार को भाजपा मुख्यालय में हुए पंचायती राज दिवस पर भाजयुमो के कार्यक्रम में शामिल हुए पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा (Poonia on JP Nadda and Amit Shah tours of Rajasthan) कि वैचारिक और संगठनात्मक रूप से पार्टी को मजबूती देने के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इस दौरान सतीश पूनिया भाजयुमो के युवा जनप्रतिनिधि टाउन हॉल कार्यक्रम में शामिल हुए और गहलोत सरकार पर पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया.

सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ में आएंगे जेपी नड्डा, फिर शाह का दौरा प्रस्तावित

पढ़ें:जेपी नड्डा के दौरे पर बोले सीएम गहलोत, कहा- ये आग लगाने आते हैं...आए और आग लग गई

पूनिया ने प्रदेश सरकार पर पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया (Poonia targets CM Gehlot on Panchayati Raj) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को मारवाड़ का गांधी कहा जाना पसंद है, लेकिन पंचायत राज संस्थानों के हालात कुछ और ही दर्शाते हैं. पूनिया ने कहा कि महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज्य और विकेंद्रीकरण के जरिए ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने का सपना था, लेकिन गहलोत के राज में पंचायत राज से जुड़ी योजनाएं ठप पड़ी हैं. जनप्रतिनिधियों के विकास निधि के पैसे का भी उपयोग होने में कई वर्ष लग जाते हैं. भाजयुमो के कार्यक्रम में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और जयपुर जिला प्रमुख रामादेवी सहित बड़ी संख्या में मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पंचायत राज जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया.

Last Updated : Apr 24, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details