राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP ने कांग्रेस नेता के खिलाफ पेश किया मानहानि का परिवाद, Twitter पोस्ट को बनाया आधार - Post on Twitter against BJP

बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह नरूका और अशोक सैनी ने कांग्रेस आईटी और सोशल मीडिया विभाग से जुड़े चेयरमैन रोहन गुप्ता पर Twitter पोस्ट को आधार बनाते हुए जयपुर न्यायालय में मानहानि का परिवाद पेश किया है.

Defamation case regarding twitter post  Post on Twitter against BJP  BJP filed a defamation case, Post on Twitter against BJP
कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी ने किया मानहानि का केस

By

Published : Jul 28, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच अब भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी की ओर से कांग्रेस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर भाजपा के खिलाफ किए एक पोस्ट को आधार बनाकर कोर्ट में मानहानि का परिवाद पेश किया है.

बीजेपी नेताओं से बातचीत (पार्ट-1)

परिवाद कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया विभाग से जुड़े चेयरमैन रोहन गुप्ता के खिलाफ किया गया है. बीजेपी विधि विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 26 जुलाई को बीजेपी के खिलाफ एक पोस्ट किया गया था. जिसमें लिखा गया था कि 'कोरोना से निपटने के बजाय भाजपा सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही है. ऐसा नहीं है कि देश देख नहीं रहा है. इस भाजपा को दिख नहीं रहा है.'

बीजेपी नेताओं से बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें-आबकारी टीम के साथ दबिश देने गए युवक की शराब माफिया ने निर्ममता से की हत्या

इस पोस्ट में एक फोटो भी लगाई गई जिसकी हेडिंग 'सत्ता की भूखी भाजपा' और राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ दिए थी. इस पोस्ट में 3 फोटो का इस्तेमाल किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो शामिल थी.

यह पोस्ट स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान के तहत किया गया. लेकिन बीजेपी विधि विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने इसी को आधार बनाकर ट्विटर से भाजपा की आपराधिक अपहानि कारित बताते हुए जयपुर न्यायालय में कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश किया. वहीं, अब इस मामले में 30 जुलाई को न्यायालय में सुनवाई होगी.

Last Updated : Jul 28, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details