25 लोकसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी के कामों का प्रचार-प्रसार करेंगी 21 LED वैन - jaipur
भाजपा ने आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के कामों को प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में पहुचाने के लिए 21 एलईडी वैन तैयार करवा कर मंगवाई है.
21 LED वैन
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पिंकेश पोड़वाल ने बताया कि एलईडी लगी यह गाडियां केवल भाजपा के कामकाज का प्रचार ही नही बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने का काम भी करेगी. यही नहीं एलईडी वैन के उपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा है, जिस पर भी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने ऐसी वैन प्रचार के लिए मंगवाई थी. आचार संहिता लगने के कारण समिति संख्या में प्रचार वैन को निर्वाचन आयोग नें अनुमति दी थी. लेकिन अभी आचार संहिता नही लगी, लिहाजा भाजपा समय रहते अपना प्रचार और सुझाव ले सकेगी. फिलहाल इन 21 एलईडी वैन को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में तैयार किया जा रहा है ताकि 6 फरवरी को इन्हें संबधित लोकसभा सीटों के लिए विधिवत रूप से रवाना किया जा सके.