राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव की तरीखों के एलान के साथ BJP की तैयारी शुरू, राजेंद्र राठौड़ को मंडावा तो अरुण चतुर्वेदी को खींवसर की जिम्मेदारी - बीजेपी ने सौंपी जिम्मेदारी

राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही बीजेपी अपनी तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर हुई बैठक में मंडावा के लिए राजेंद्र राठौड़ को जिम्मेदारी दी गई तो वहीं खींवसर के लिए अरुण चतुर्वेदी को जिम्मा सौंपा गया.

jaipur news, राजस्थान उपचुनाव की खबर

By

Published : Sep 21, 2019, 10:50 PM IST

जयपुर.राजस्थान में उपचुनाव की रणभेरी बच चुकी है. जिसके मद्देनजर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है और तारीखों के एलान के साथ ही पार्टी तैयारी में जुट गई है. वहीं राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी को अहम जिम्मेदारी मिली है. यह दोनों नेता 21 सितंबर को इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक राजनीतिक चर्चा करेंगे. हालांकि बीजेपी नागौर विधानसभा सीट पर गठबंधन निभाने के संकेत दे रही है.

उपचुनाव को लेकर जयपुर में बीजेपी में अहम बैठक

राजस्थान के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. घोषणा के साथ ही खींवसर विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सवाल यह उठता है कि क्या बीजेपी खींवसर की विधानसभा सीट पर गठबंधन निभाएगी, क्योंकि इस सीट से विधायक रहे हनुमान बेनीवाल गठबंधन के जरिए लोकसभा का चुनाव लड़े थे.

पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार का फरमान...अगर शराब पीकर मां-बाप से साथ करोगे बदसलूकी तो आधा वेतन परिवार को

बेनीवाल के जीत के बाद यह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में बीजेपी इस गठबंधन को कायम रख सकती है. इसके संकेत शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिए. पुनिया ने कहा कि लोकसभा में जो एक सीट पर गठबंधन हुआ था वह केंद्रीय नेतृत्व के विचार-विमर्श के बाद लिया गया था. बीजेपी अपने गठबंधन पर कायम रहने वाली पार्टी है और बीजेपी अपना गठबंधन धर्म निभाएगी. हालांकि उन्होंने अंतिम फैसला बीजेपी आलाकमान पर छोड़ दिया.

पूनिया ने कहा कि जो भी निर्णय होगा वह आलाकमान तय करेंगे. बीजेपी मुख्यालय में आज दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही बैठक की गई. जिसमें यह भी तय किया गया कि मंडावा राजेंद्र राठौड़ जाएंगे वहीं खींवसर अरुण चतुर्वेदी जाएंगे. यह दोनों नेता विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं से बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही यह फीडबैक भी लेंगे कि वहां की जनता किस उम्मीदवार को लेकर किस तरह का विचार रखती है. राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी कल यानी 21 सितंबर को ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों पर बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details