जयपुर. सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा था. तब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हार के कारणों की समीक्षा कर कमियों में सुधार की बात कही थी. लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
बताया यह भी जा रहा था कि इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व ने भीलवाड़ा और चूरू भाजपा इकाई से मौजूदा परिणामों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. साथ ही जिन आला नेताओं को इन चुनाव की जिम्मेदारी दी गई थी उनसे भी हार के कारणों को लेकर फीडबैक मांगा था. लेकिन अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं फिलहाल मौजूदा समय कोरोना पीड़ित लोगों की सेवा का है. ऐसे में फीडबैक या तथ्यात्मक रिपोर्ट और विश्लेषण का काम इस महामारी की समस्या से निपटने के बाद ही किया जाएगा.
भितरघात की भी है आशंका
तीनों सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के लिहाज से भाजपा ने काफी समय पहले धरातल पर काम शुरू कर दिया था. जिस तरह बैठक के सभा और अन्य संगठनात्मक कार्य इन क्षेत्रों में किए जा रहे थे उसके बाद भाजपा के आला नेता तीनों ही सीटों पर जीत का दावा कर रहे थे. लेकिन जितनी करारी हार इस उपचुनाव में भाजपा को मिली उसके बाद उप चुनाव क्षेत्रों में पार्टी में भितरघात की भी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता.