जयपुर. मिशन 2023 और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी चाहती है कि बूथ स्तर तक बीजेपी मजबूत रहे और बूथ मजबूती के सहारे ही अजेय बने. इसके लिए सांसदों को उनके क्षेत्र में अति कमजोर बूथों को मजबूत करने का टारगेट दिया गया है. हालांकि, अधिकतर कमजोर बूथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों (BJP to target booths in minority areas) में है जो कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है.
2014 और 19 में जीते चुनाव लेकिन लगातार बढ़ रही कमजोर बूथों की संख्या:पाली में पार्टी ने सर्वे करावा कर भाजपा के लिहाज से कमजोर पड़े बूथ चिन्हित किए थे. राजस्थान में कमजोर बूथों की संख्या करीब 6 हजार है. यहां पर गौर करने वाली बात यह भी है कि साल 2014 में भाजपा के जिन सांसदों ने चुनाव लड़ा और जीते तब उनके क्षेत्र में कमजोर बूथ की संख्या कम थी जो साल 2019 के चुनाव में बढ़ गई और आज वो संख्या पहले से अधिक है. पार्टी के नजरिए से जो बूथ कमजोर हैं. उनमें अधिकतर बूथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में ही है.
जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र का ही उदाहरण ले लें तो साल 2014 में भाजपा ने यहां महज 37 अति कमजोर बूथ चिन्हित किए थे, जिनकी संख्या 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 142 पहुंच गई. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इन कमजोर बूथ में मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत साल 2014 में 40 से 55 प्रतिशत ही था. 2019 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 80 से 90 प्रतिशत तक हो गया है. हालांकि साल 2014 की तुलना में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद को करीब 1 लाख वोट अधिक मिले थे, लेकिन बढ़े हुए वोट दूसरे क्षेत्रों के हैं. आज जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र में 146 अति कमजोर भाजपा के बूथ हैं.
पढ़ें:बीजेपी ने की 74 हजार कमजोर बूथों की पहचान, जानिए क्या है पार्टी का प्लान
राजस्थान में 24 सांसदों को 2400 कमजोर बूथों की मिली जिम्मेदारी: राजस्थान में भाजपा के 24 लोकसभा सांसद हैं जिन्हें हाल ही में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत 240 कमजोर बूथों को मजबूत करने का टारगेट दिया गया (BJP MPs given target to empowerment booth) है. हर सांसद के क्षेत्र में कमजोर 100 बूथ की सूची पार्टी ने सौंपी है, जिन्हें विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए भाजपा के लिहाज से मजबूत करना है. सांसदों की परेशानी यह है की जो सूची उन्हें मिली है उनमें अधिकतर कमजोर बूथ उन इलाकों में है जहां अल्पसंख्यक आबादी ज्यादा है और भाजपा जमीनी स्तर पर कमजोर स्थिति में है.