जयपुर.सरकारी महकमों में अटकी नौकरियों से परेशान सैकड़ों युवा बेरोजगारों के पीसीसी के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस की कार्रवाई का भाजपा ने विरोध किया है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने पुलिस की बर्बरता पूर्वक इस कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार को ही युवा विरोधी करार दिया.
प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं पर पुलिस की कार्रवाई का भाजपा ने किया विरोध देवनानी के अनुसार मौजूदा गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ हमेशा छलावा करने का काम ही किया है. चुनाव से पहले बेरोजगारों को भत्ता देने का जो वादा किया था, वो सत्ता में आने के बाद अब तक पूरा नहीं किया गया. वहीं विधानसभा में जिन विभागों में सरकारी नौकरियां निकाले जाने की बात कही गई वह भी अब तक अधूरी ही पड़ी हैं.
देवनानी के अनुसार गहलोत सरकार के 11 माह के कार्यकाल में जो नियुक्तियां दी गई हैं, वे नौकरियां भी पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में निकाली गई थी. देवनानी ने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं को समझ जाना चाहिए कि कांग्रेस सरकार धोखेबाज है और अब उसके छलावे में नहीं आना है.
पढ़ें- युवाओं को बीजेपी की social media टीम से बचकर रहना होगा : गहलोत
गौरतलब है कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी भिड़ंत हुई और पुलिस ने बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा. साथ ही कईयों को हिरासत में भी लिया जिस पर अब सियासत गरमा रही है.