जयपुर.आगामी 21 फरवरी को दिल्ली में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष लेंगे. राजस्थान से भी इस बैठक में पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे.
इस बैठक में राजस्थान से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही राजस्थान से आने वाली भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव व राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर शामिल होंगी.