जयपुर. प्रदेश की सियासत में चल रहे उफान के बीच जारी हुए पायलट कैंप के 19 विधायकों के नोटिस पर सियासत गर्म है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी किए गए नोटिस को पूरी तरह असंवैधानिक करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि स्पीकर का अधिकार या तो हाउस में या फिर विधानसभा परिसर तक का ही है. देश के बाहर जाकर नोटिस नहीं भेज सकते हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान माथुर ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अपने विधायकों की मीटिंग करे उसमें कोई आए ना आए इस पर नोटिस कैसे दिया जा सकता है. हां, यदि विधानसभा सत्र चल रहा हो और उस दौरान व्हिप जारी किया गया हो तब यदि संबंधित विधायक उसमें अनुपस्थित होता है तो फिर इस प्रकार का नोटिस उसे दिया जा सकता है. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में दिया गया नोटिस पूरी तरह नियम विरुद्ध है.
पढ़ें-गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत