जयपुर.राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुकी (BJP starts preparations for Rajasthan assembly elections) है. राजस्थान में भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार बन रहे दौरे इसी ओर इशारा कर रहे हैं. 9 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के बाद 12 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है नड्डा माउंट आबू में भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में शामिल होंगे.
राजस्थान भाजपा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 10 से 12 जुलाई के बीच माउंट आबू में चलेगा. जिसमें करीब 250 नेता शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिलों के प्रभारी, भाजपा के मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही विभाग और प्रकोष्ठ के भी प्रदेश संयोजक मौजूद रहेंगे. वहीं केंद्र से भी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह समेत कई बड़े दिग्गज पहुंचेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो इसी प्रशिक्षण वर्ग के दौरान प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गज एक साथ एक जाजम पर दिखाई देंगे और मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे. इस बीच जेपी नड्डा का पहुंचना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पढ़ें:जयपुर में नौ जुलाई को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृहमंत्री शाह
भाजपा शीर्ष नेतृत्व की नजरें राजस्थान पर: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का फोकस अब राजस्थान पर है. पार्टी साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कमल का फूल खिलाने को बेताब है. यही कारण है कि केंद्रीय नेता लगातार राजस्थान में प्रवास और दौरा कर स्थानीय बीजेपी इकाई को मजबूती देने में जुटे हैं. साथ ही राजस्थान से जुड़े प्रमुख नेताओं के बीच चल रहे मनमुटाव और गतिरोध को दूर करने पर भी काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की इसी चहल कदमी के जरिए आपसी गुटबाजी में जुटे नेताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया जा रहा है. ताकि मिशन 2023 में यह गुटबाजी रोड़ा ना बने.
नड्डा के दौरे के चलते द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में हुआ बदलाव: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 12 जुलाई को प्रस्तावित माउंट आबू प्रवास के चलते एनडीए राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे में भी बदलाव हुआ है. द्रोपदी मुर्मू का 12 जुलाई को जयपुर में आने का कार्यक्रम था. लेकिन अब इसे बदलकर 13 जुलाई कर दिया गया है. अब 13 जुलाई को द्रोपदी मुर्मू सुबह करीब 8 बजे जयपुर आएंगी और यहां होटल क्लार्क आमेर में भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात कर करीब सुबह 10:30 बजे वापस जयपुर से रवाना हो जाएंगी.
द्रौपदी मुर्मू के जयपुर से जुड़े इस कार्यक्रम में बदलाव के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी स्वीकार करते हैं. कटारिया का कहना है कि 12 जुलाई को बीजेपी से जुड़े अधिकतर विधायक और सांसद माउंट आबू में प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम में रहेंगे. जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आने का कार्यक्रम है. मतलब साफ है की द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में बदलाव भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के माउंट आबू प्रवास के चलते ही किया गया है. क्योंकि भाजपा से जुड़े तमाम विधायक और बड़े लीडर 12 जुलाई को माउंट आबू में ही रहेंगे.