जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के आम बजट को जन-जन तक सकारात्मक तरीके से पहुंचाने के लिए भाजपा ने कई कार्यक्रम अपने हाथ में लिए हैं. इसकी शुरुआत आगामी 6 फरवरी से की जाएगी. 6 और 7 फरवरी को सभी प्रदेशों की राजधानियों में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर सभी प्रदेश इकाइयों को इसके निर्देश दिए.
6 और 7 फरवरी को होने वाली प्रेस वार्ता से पहले उसी दिन बुद्धिजीवी सम्मेलन और व्यवसायिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ बजट के बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि भाजपा के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में 6 व 7 फरवरी को और 13 व 14 फरवरी को बजट घोषणाओं को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे. सभी प्रदेशों में 13 और 14 फरवरी को सभी जिला केंद्रों पर बुद्धिजीवी और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय प्रदेश और जिलों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी करेंगे.