राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनावी मोड पर भाजपा: अब नड्डा की क्लास में मिली एकजुटता की नसीहत, मिशन 2023 फतेह करने का मंत्र किया साझा - Nadda To Inaugurate BJP New District Offices

राजस्थान में साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली स्थित आवास पर राजस्थान के (Nadda Meeting With Rajasthan BJP leaders) प्रमुख नेताओं की बैठक ली. साथ ही 2023 का चुनाव जीतने का मंत्र भी साझा किया.

Nadda Meeting With Rajasthan BJP leaders
दिल्ली में नड्डा से करेंगे भाजपा नेता मुलाकात

By

Published : Apr 19, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 11:46 PM IST

जयपुर.साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP getting Battle Ready In Rajasthan) चुनावी मोड पर आ गई है. यही कारण है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर राजस्थान भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक ली. 3 घंटे से अधिक समय तक चली नड्डा की इस पाठशाला में नेताओं के बीच गिले-शिकवे दूर कर एकजुट रहने की नसीहत भी मिली तो साथ ही (BJP galvanising cadre for Mission 2023) मिशन 2023 फतेह करने का मंत्र भी साझा किया गया.

नड्डा ने टटोली प्रदेश नेताओं की नब्जः अगले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूती देने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हाल ही में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जयपुर में संगठनात्मक बैठक ली थी. इन्हीं बैठकों में जो फीडबैक मिला उससे नड्डा को भी अवगत कराया था. इसके बाद नड्डा ने राजस्थान भाजपा नेताओं की यह बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं से सुझाव लिए गए कि (JP Nadda to give Mantra On collective Effort) पार्टी और अधिक मजबूत कैसे हो?. अगला विधानसभा चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतें इसके लिए नेताओं ने अलग-अलग सुझाव भी दिए. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोकस पार्टी नेताओं के बीच एकजुटता पर रहा. बताया जा रहा है कि नड्डा ने इस बैठक के दौरान राजस्थान भाजपा के नेताओं को यह भी संदेश दे डाला कि पार्टी के भीतर एकजुटता रहना जरूरी है. उन्होंने इशारों ही इशारों में बड़बोले बयान देने वाले नेताओं और पार्टी लाइन से अलग चलने वाले नेताओं को भी संदेश दे दिया कि पार्टी संगठन से बड़ा कोई नहीं है. इसलिए पार्टी की मर्यादाओं और मजबूती को ध्यान में रखकर ही काम किया जाए.

बिगड़ती कानून व्यवस्था और मौजूदा मुद्दों को लगातार उठाएंः बैठक में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित उन तमाम मुद्दों और विषयों पर भी चर्चा हुई. जिसे लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया जा सकता है. खास तौर पर बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को भाजपा लगातार मुद्दा बनाए रखेगी. वहीं बेरोजगारी भर्ती में धांधली और किसानों से जुड़े मुद्दे को भी अब एक अभियान के रूप में लगातार उठाकर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.

BJP Mission 2023 : चुनाव से पहले संगठन मजबूती पर फोकस, शक्ति केंद्र सम्मेलन का होर्डिंग रहा चर्चाओं में...

राजस्थान के सभी धड़े के नेता रहे मौजूदः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक (Nadda Meeting With Rajasthan BJP leaders) में राजस्थान भाजपा के सभी धड़ों से जुड़े प्रमुख नेता मौजूद रहे. बैठक में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए.

बैठक के बाद मीडिया से बनाई राजस्थान के नेताओं ने दूरीः राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस बैठक में शामिल राजस्थान भाजपा से जुड़े नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. बैठक के बाद बाहर निकलते हुए भी इन नेताओं ने मीडिया से न तो बात की और न मीडिया के सवालों का कोई जवाब दिया. बताया जा रहा है कि बैठक में लगातार बयान बाजी करने वाले नेताओं की कार्यशैली पर भी नड्डा ने नाराजगी जताई है. जिसके चलते इन नेताओं ने बैठक को लेकर मीडिया से दूरी बना ली.

राजे की मौजूदगी का सियासी मैसेज लेकिन गुर्जर नहीं हुई शामिलःराजस्थान से भाजपा राष्ट्रीय टीम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस बैठक में शामिल हुई. लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर शामिल नहीं हुई. वसुंधरा राजे का इस बैठक में शामिल होने का अपना सियासी मैसेज है. वो इसलिए क्योंकि वसुंधरा राजे पिछले कुछ माह से राजस्थान की सियासत में काफी सक्रिय हो गई हैं. लगातार जिले और संभाग में उनके दौरे इस बात का संकेत भी है कि राज्य ने अगले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से जुड़ी इस अहम बैठक में उनकी मौजूदगी के सियासी गलियारों में अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं अलका सिंह पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री हैं. लेकिन वो इस बैठक में शामिल नहीं हुई. हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने की सूचना उन्हें लेट मिली. इस बीच जयपुर में प्रेस वार्ता का कार्यक्रम बन गया था. जिसके चलते वे बैठक में शामिल नहीं हो पाई.

पढ़ेंः मोदी के नेतृत्व में फतह करेंगे राजस्थान मिशन 2023 : अमित शाह

बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चाः बताया जा रहा है बैठक में साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक दृष्टि से पूरा रोड मैप तैयार किया गया. खासतौर पर आगामी दिनों में चुनावी दृष्टि से हाथ में लिए जाने वाले कार्यक्रमों के साथ ही बूथ स्तर तक भाजपा संगठन किस तरह मजबूत हो उसे लेकर भी जेपी नड्डा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अगले माह राजस्थान प्रवास पर आ सकते हैं नड्डाः बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजस्थान प्रवास का निमंत्रण भी दिया गया. प्रदेश नेतृत्व जेपी नड्डा की ओर से जिलों में बनाए जाने वाले भाजपा के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण चाहता है और राजस्थान भाजपा ने इस (Nadda To Inaugurate BJP New District Offices) को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अगले माह जेपी नड्डा जयपुर और अजमेर जिले के दौरे पर आ सकते हैं. इन दोनों में से किसी एक स्थान पर नए पार्टी कार्यालय भवनों का लोकार्पण करेंगे.

कटारिया और वसुंधरा दिखे साथ,सांसद अर्जुनलाल से की मुलाकातः दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष साथ-साथ दिखे. वसुंधरा राजे और कटारिया एक साथ दिल्ली के उस निजी अस्पताल में भी पहुंचे जहां उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा अपना उपचार करवा रहे थे. दोनों नेताओं ने यहां सांसद अर्जुन लाल मीणा के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. हालांकि राजे और कटारिया का यह साथ सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा.

Last Updated : Apr 19, 2022, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details