जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद शुक्रवार (BL Santosh leaves for Delhi ) दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले सुबह उन्होंने भारती भवन पहुंचकर संघ पदाधिकारियों (BL Santosh met RSS leaders ) से मुलाकात की. वे 2 घंटे से अधिक समय तक यहां रुके. इस दौरान संगठन से जुड़ा फीडबैक भी लिया और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होना बताया जा रहा है. अब जल्द ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान से जुड़ा दौरा होगा.
बताया जा रहा है भारतीय भवन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की वरिष्ठ संघ प्रचारक डॉ शैलेंद्र और निंबाराम समेत कुछ प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात हुई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पार्टी पॉलिटिक्स से सीधा कोई संबंध नहीं होता. लेकिन समान विचारधारा और संघ पृष्ठभूमि के चलते संगठन महामंत्री संघ मुख्यालय में मुलाकात के लिए गए. लेकिन इस दौरान प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम और उस पर संघ सुविचार आदि मामलों में संतोष ने फीडबैक लिया है.