जयपुर. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा में आज मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक मजबूती दृष्टि से चिंतन और मनन का दौर चलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश मुख्यालय में दोपहर 3 बजे से देर रात तक विभिन्न बैठक लेंगे. संगठन महामंत्री की इस पाठशाला में मोर्चा प्रकोष्ठ और विभाग से लेकर पार्टी के हर विंग के प्रमुख नेता शामिल होंगे. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान संतोष राजस्थान संघ से जुड़े प्रमुख विचारकों से भी मुलाकात करेंगे.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठकों का दौर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि हवाई मार्ग से बीएल संतोष दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे होने वाली राजस्थान भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ और विभाग के संयोजकों की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों व महामंत्रियों की बैठक ली जाएगी. शाम 6:30 बजे से भाजपा आईटी सोशल मीडिया मीडिया के संयोजकों और सह संयोजकों के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की बैठक लेकर बीएल संतोष उन्हें संगठनात्मक मजबूती का मंत्र देंगे. इन तमाम बैठकों में बीएल संतोष के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे.