राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेता बीएल संतोष ने संगठनात्मक प्रगति पर की चर्चा

जयपुर में भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन के अंतिम दिन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दिनभर मंथन (BJP National Office Bearers Conference) किया. इस दौरान संतोष ने सभी राज्यों के संगठन महामंत्री के साथ संगठनात्मक प्रगति को लेकर चर्चा की.

BJP National Office Bearers Conference
बीजेपी का प्रदेश कार्यालय

By

Published : May 21, 2022, 10:55 PM IST

जयपुर.राजधानी में 3 दिन से चल रही भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का शनिवार को समापन हो गया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दिनभर मंथन (BJP National Office Bearers Conference) किया. इस दौरान संतोष ने सभी राज्यों के संगठन महामंत्री के साथ संगठनात्मक प्रगति को लेकर चर्चा की. इस दौरान सभी राज्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर भी आंकलन किया.

उन्होंने आगामी दिनों में चलने वाले संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिए. सभी राज्यों के महामंत्रीयों को लोकसभा मिशन 2024 के मद्देनजर बूथ संरचना के बाद सतत सक्रियता और पन्ना प्रमुख कार्यक्रम को मजबूत तरीके से खड़ा करने का आह्वान किया.

पढ़े:भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में नड्डा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अब राजस्थान में कमल खिलाने पर होगा चिंतन

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश आदि राज्यों को लेकर खास फोकस किया गया है. भाजपा चाहती है कि 2024 से पहले आने वाले विधानसभा चुनावों को मजबूत तरीके से जीता जाए. ऐसे में सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग के साथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने पर जोर दिया गया है. भाजपा ने तीसरे दिन की बैठक में मीडिया से दूरी बनाए रखी. सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक शाम 4.15 बजे तक चलती रही. बताया जा रहा है कि आगामी 3 महीने बाद इस बैठक में मिले लक्ष्य पर फिर से समीक्षा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details