जयपुर.राजस्थान भाजपा में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने सोमवार देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक नड्डा के निवास पर हुई बैठक के दौरान अलका गुर्जर ने दिल्ली के साथ ही राजस्थान प्रदेश से जुड़ा फीडबैक भी दिया.
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान बतौर दिल्ली सह प्रभारी जहां उन्होंने दिल्ली भाजपा संगठन और अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी. वहीं राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक और गुटबाजी पर लेकर भी उनसे फीडबैक लिया गया. प्रदेश भाजपा कोर कमेटी से ठीक पहले नड्डा और अलका गुर्जर की इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद नड्डा ने प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से भी दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिसे वे जयपुर में होने वाली प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सुनाएंगे. पार्टी आलाकमान का प्रयास है.