राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलका गुर्जर का गहलोत सरकार पर निशाना, जनता से की बीजेपी को जिताने की अपील - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए जनता से निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की है. अलका गुर्जर ने कहा कि निकाय चुनाव में मतदाता भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली गहलोत सरकार को सबक सिखाएं.

Alka Gurjar target Gehlot, statement of Alka Gurjar
अलका गुर्जर का गहलोत सरकार पर निशाना

By

Published : Dec 6, 2020, 1:48 AM IST

जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अलका गुर्जर ने कहा निकाय चुनाव में मतदाता अपनी ताकत दिखाएं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली गहलोत सरकार को सबक सिखाए.

राजस्थान में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों के अपने दौरे में शनिवार को भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर चाकसू पहुंची. नगर पालिका चाकसू के वार्ड नंबर 15 से भाजपा की प्रत्याशी निर्मला खोलिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा के प्रबंधन की आड़ में हो रही लूटखोरी को देखकर भी अनभिज्ञ बनी हुई यह राजस्थान सरकार भ्रष्ट लोगों के हौसले ही बढ़ा रही है. इसलिए इन निकाय चुनावों में अपने मत की ताकत से आप इस सरकार को आईना दिखाकर जनहित में समर्पित भाजपा को मजबूत कीजिए.

पढ़ें-CM गहलोत के बयान पर कटारिया का पलटवार, कहा- बिना किसी प्रमाण के केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाना ओछी राजनीति का परिचायक

शनिवार के अपने इस दौरे में डाॅ. गुर्जर ने चाकसू नगर पालिका के लिए वार्ड नंबर 32 से भाजपा प्रत्याशी फूलवती सैनी, वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी बेगम बानो और वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी शरीफ खान के चुनाव कार्यालयों का भी फीता काटकर शुभारंभ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details