जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अलका गुर्जर ने कहा निकाय चुनाव में मतदाता अपनी ताकत दिखाएं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली गहलोत सरकार को सबक सिखाए.
राजस्थान में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों के अपने दौरे में शनिवार को भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर चाकसू पहुंची. नगर पालिका चाकसू के वार्ड नंबर 15 से भाजपा की प्रत्याशी निर्मला खोलिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा के प्रबंधन की आड़ में हो रही लूटखोरी को देखकर भी अनभिज्ञ बनी हुई यह राजस्थान सरकार भ्रष्ट लोगों के हौसले ही बढ़ा रही है. इसलिए इन निकाय चुनावों में अपने मत की ताकत से आप इस सरकार को आईना दिखाकर जनहित में समर्पित भाजपा को मजबूत कीजिए.