जयपुर.प्रदेश भाजपा में विधायक कैलाश मेघवाल के गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ लिखे गए 'लेटर बम' से मचे सियासी संग्राम के बीच जयपुर आए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. अरुण सिंह ने कहा है कि पार्टी इस तरह के बयानों और मामलों को ठंडे बस्ते में डालने वाली नहीं है. बुधवार को जयपुर पहुंचे अरुण सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी किसी भी नेताओं के बयान और लेटर को हल्के में नहीं ले रही. अरुण सिंह ने इशारों ही इशारों में मेघवाल को सख्त चेतावनी भी दी और कहा कि मैंने पिछले कुछ महीनों में जिन भी नेताओं ने इस प्रकार के बयान दिए हैं उसको संज्ञान में रखा है और समय आने पर पार्टी इन तमाम घटनाक्रमों को भी ध्यान में रखेगी.
पढ़ें:भाजपा में सियासी घमासान: मेघवाल के लेटर बम पर कटारिया का बयान- मैं हर जांच को तैयार, प्रदेश प्रभारी से चर्चा के बाद पार्टी लेगी निर्णय !
कैलाश मेघवाल की ओर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे गए पत्र के मामले में अरुण सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस मामले को नहीं देखा है लेकिन वे इस बारे में प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों और संबंधित नेताओं से भी बात करेंगे. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि इस प्रकार के आरोप लगाने से नेताओं को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के घटनाक्रमों बयानों से पार्टी को नुकसान होता है. इसके साथ ही उन लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं को भी ठेस पहुंचती है जो बिना किसी पद के पार्टी के लिए मेहनत कर उसे आगे बढ़ाने में जुटे हैं.
अरुण सिंह ने पंचायत राज चुनाव को लेकर कहा कि इन चुनावों में बीजेपी को अच्छी सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन चुनावों में कई प्रकार के हथकंडे अपनाए और प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग भी किया. बावजूद इसके बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव में काफी हद तक सफलता प्राप्त की.