राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के महामंथन से चुनावी जीत के लिए निकला ये 'अमृत', कमल और मोदी ही रहेगा चुनावी फेस...नड्डा बोले- पार्टी को करेंगे गियरअप - Arun Singh Targeted Gehlot Government

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आगामी चुनावों को लेकर (BJP Mission 2023) रणनीति तैयार कर ली गई है. पीएम मोदी ने 'जीत का मंत्र' भी दे दिया है. बैठक में यह बात भी साफ हो चुकी है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा कमल और पीएम मोदी ही रहेंगे. जबकि नड्डा ने पार्टी को गियरअप करने की बात कही है.

BJP Three Day High Level Meeting in Jaipur
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

By

Published : May 20, 2022, 10:55 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में हुए भाजपा के महामंथन में (BJP High Level Meeting) आगामी विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रारंभिक रोडमैप बना लिया गया है. शुक्रवार को होटल लीला में हुई भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में यह बात साफ हो चुकी है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा कमल और पीएम मोदी ही रहेंगे. यही कारण है कि पार्टी को केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क और उन्हें पार्टी से जोड़ने का टास्क दिया गया है और यही आगामी चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी है.

दरअसल, पार्टी मोदी सरकार-2 की तीसरी वर्षगांठ पर 30 मई से 14 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का अभियान चलाएगी. इस अभियान में पार्टी का बड़े से छोटे स्तर तक के कार्यकर्ता जुटेंगे. वहीं, नेता और मंत्री मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल के दौरान जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करेंगे और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. पार्टी का मकसद है कि इन्हीं लाभार्थियों के जरिए पार्टी का वोट बैंक और मजबूत किया जाए. पार्टी के पदाधिकारी इसे ही चुनावी जीत का मंत्र बता रहे हैं. मतलब साफ है कि यदि मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार और लाभार्थियों के जरिए ही पार्टी अपना वोट बैंक मजबूत करेगी तो पार्टी का चेहरा भी मोदी ही रहेंगे. क्योंकि उन्हीं की सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के संपर्क के लिए यह पूरा अभियान चलेगा.

जेपी नड्डा ने क्या कहा...

बैठक में यह भी लिए गए निर्णय : भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 4 सत्रों में हुई, जिसमें विभिन्न संगठनात्मक निर्णय लिए गए इन निर्णयों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि 30 से 14 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण से जुड़ा अभियान चलेगा. वहीं, 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी 75000 स्थानों पर योग शिविर लगाकर पार्टी के कार्यकर्ता भी उसमें शामिल होंगे. इसी तरह 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज करेगी जो 6 जुलाई तक चलेगा. बैठक में सभी प्रदेशों में कार्यसमिति की बैठक आगामी 10 जून तक जिलों में 20 जून तक और मंडल स्तर पर 30 जून तक यह बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए. इसी तरह जुलाई में सभी जिलों में प्रशिक्षण के बीच शिविर लगाए जाएंगे.

पढ़ें :मोदी सरकार के 8 साल की योजनाओं के लाभार्थियों के घर पहुंचेंगे मंत्री और नेता, इस योजना के जरिए चुनावी जंग करेंगे फतह...

हिमाचल और गुजरात के प्रभारियों ने रखी चुनावी रिपोर्ट : चार सत्रों में हुई बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अध्यक्षों व प्रभारियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रिपोर्ट भी रखे. अरुण सिंह ने बताया कि गुजरात में हाल ही में हुए कुछ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. वहीं निकाय और पंचायत के चुनाव में भी भाजपा को फतेह मिली है. जिसके बाद यह तय है कि गुजरात में पहले से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीतेगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. अरुण सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा है कि वरिष्ठ नेता युवा पीढ़ी को पार्टी से जोड़ने का काम करें. वहीं, राजस्थान को लेकर भी महामंथन में चिंतन हुआ. एक सवाल के जवाब में अरुण सिंह ने कहा कि बिखराव भाजपा नेताओं में नहीं, बल्कि कांग्रेस में है यही कारण है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद कुछ युवा नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.

अरुण सिंह ने क्या कहा...

पदाधिकारियों की बैठक के बाद पूनिया से लिया फीडबैक, ली संगठन महामंत्रियों की बैठक : शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक देर शाम तक चली और उसके बाद जेपी नड्डा ने सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्रियों की भी बैठक ली. इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी उनके साथ मौजूद रहे. हालांकि, यह अनौपचारिक बैठक थी क्योंकि शनिवार को बीएल संतोष सभी राज्यों के संगठन महामंत्री व की बैठक लेंगे लेकिन उससे पहले नड्डा ने इस बैठक के जरिए सभी राज्यों के संगठनात्मक कामकाज का फीडबैक लिया. इसी तरह बैठक के बाद जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ भी अलग से बैठक कर प्रदेश के मौजूदा सियासी हालातों का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

महेश जोशी से मांगा इस्तीफा : मीडिया से रूबरू हुए राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने (Arun Singh Targeted Gehlot Government) मंत्री महेश जोशी के बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर भी सरकार पर जुबानी हमला बोला. अरुण सिंह ने कहा प्रदेश में रोजाना 16 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, लेकिन मंत्री के पुत्र पर आरोप लगना और भी गंभीर है अरुण सिंह ने कहा कि महेश जोशी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details