राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद - BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का वीडियो वायरल

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 61 हजार के पार हो गया है. इसी बीच BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के लिए अजीब तरीका बताया है.

Jaipur news, राजस्थान हिंदी न्यूज
BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 17, 2020, 8:32 AM IST

जयपुर.देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच लोग अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए नित नए प्रयोग कर रहे हैं. अब टोंक सवाई माधोपुर से BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कोरोना से बचने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है. जौनपुरिया के अनुसार कीचड़ में नहाने से कोरोना नहीं होता है.

BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का वीडियो वायरल

देश सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona Virus) के मामलों के बीच सरकारें लगातार इस घातक वायरस को नियंत्रित करने के लिए नए प्रयास कर रही है. वैक्सीन आने में अभी समय है. ऐसे में इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी बीच टोंक सवाई माधोपुर से BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने वीडियो के माध्यम से कोरोना से बचने का तरीका बताया है. वीडियो में सांसद खुद कीचड़ के पानी में नहाते हुए और शंख बजाते हुए हैं दिख रहे हैं. जिसमें वे बता रहे हैं कि कीचड़ में नहाने से इम्यूनिटी पावर बढ़ता है. जिससे कोरोना नहीं होता.

ये वीडियो हुआ वायरल

सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बारिश में भीगते हुए खेत की मिट्टी जहां पर पानी भरा हुआ है, उसमें बैठ नजर आ रहे हैं और उनका पूरा शरीर मिट्टी से नहाया हुआ है. सांसद वहां बैठकर शंख बजाते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें.AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित

इस दौरान सांसद ने दावा किया कि अगर आपकी किडनी और फेफड़े सही रहेंगे तो कोरोना क्या कोई अन्य बीमारी भी आपको नहीं होगी. जौनपूरिया आगे कहते हैं पहले वे 10 से 15 सेकंड ही शंख बजा पाते थे लेकिन अब वह 2 मिनट तक शंख बजा लेते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी इम्यूनिटी पावर ऐसे ही बढ़ाई है और आप भी बढ़ा सकते हैं.

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुनाव हराकर सुर्खियों में आए थे जौनापुरिया

BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया टोंक संसदीय सीट से भाजपा के सांसद हैं. सुखबीर सिंह ने पूर्व में इस संसदीय सीट पर मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी चुनाव हरा चुके हैं.

अर्जुन मेघवाल ने भी किया था पापड़ से कोरोना भगाने का दावा

इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल का भी एक वीडियो Social Media पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने पापड़ की ब्रांडिंग की थी. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया था कि पापड़ में कुछ ऐसे तत्व शामिल हैं, जो COVID-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित करने में मदद करते हैं. बता दें कि भाभी जी नाम से यह पापड़ मंत्री के ब्रांडिंग करने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details