जयपुर.देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच लोग अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए नित नए प्रयोग कर रहे हैं. अब टोंक सवाई माधोपुर से BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कोरोना से बचने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है. जौनपुरिया के अनुसार कीचड़ में नहाने से कोरोना नहीं होता है.
देश सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona Virus) के मामलों के बीच सरकारें लगातार इस घातक वायरस को नियंत्रित करने के लिए नए प्रयास कर रही है. वैक्सीन आने में अभी समय है. ऐसे में इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी बीच टोंक सवाई माधोपुर से BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने वीडियो के माध्यम से कोरोना से बचने का तरीका बताया है. वीडियो में सांसद खुद कीचड़ के पानी में नहाते हुए और शंख बजाते हुए हैं दिख रहे हैं. जिसमें वे बता रहे हैं कि कीचड़ में नहाने से इम्यूनिटी पावर बढ़ता है. जिससे कोरोना नहीं होता.
ये वीडियो हुआ वायरल
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बारिश में भीगते हुए खेत की मिट्टी जहां पर पानी भरा हुआ है, उसमें बैठ नजर आ रहे हैं और उनका पूरा शरीर मिट्टी से नहाया हुआ है. सांसद वहां बैठकर शंख बजाते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें.AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित