जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग लेने के लिए जयपुर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का जयपुर में यह पहला दौरा होगा. जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी जयपुर पहुंच रहे हैं. जहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन शियाल जयपुर पहुंचे, तो वहीं गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन भी सोमवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रवि किशन का जमकर स्वागत किया.
पढ़ें- वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा पर सियासत तेज, मंत्री बीडी कल्ला ने किया कटाक्ष
रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह अपने निजी दौरे के चलते जयपुर आए हैं. वह अपनी आने वाली वेब सीरीज और फिल्म 'हिंदुत्व' की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने जयपुर पहुंचे हैं. रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन लगवा ली है, जो कि विपक्ष के नेताओं के मुंह पर तमाचा है.