जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर बहस का दौर पूरा होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर अपना रिप्लाई भी देंगे. लेकिन, सदन में आने वाले मुख्यमंत्री के इस बजट रिप्लाई में विधायकों की बजट से जुड़ी अन्य मांगे पूरी हो, इसकी उम्मीद भाजपा को कम ही है.
यह कहना है भाजपा विधायक और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का. राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से मुखातिब हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि बजट रिप्लाई में एक भी विधायक की मांगों पर मुख्यमंत्री कोई घोषणा करें. इसकी हमें कतई उम्मीद नहीं है. शर्मा ने कहा बजट रिप्लाई में भी मुख्यमंत्री का भाजपा पर ही निशाना रहेगा और मुख्यमंत्री बोलेंगे कि देश में दो व्यक्तियों का शासन है और लोकतंत्र खतरे में है.