राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सेना के मामलों में राजनीतिक रंग देने में लगी रहती हैः राज्यवर्धन सिंह राठौड़

बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सेना के मामलों में राजनीतिक रंग देने में लगी रहती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चाइना-पाकिस्तान एक हो चुका है और यहां कांग्रेस अलग भाषा बोल रही है.

BJP accuses Congress,  China border dispute, Rajyavardhan Singh Rathore
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

By

Published : Jul 2, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत के बयान पर गुरुवार को बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. चाइना और पाकिस्तान एक हो चुका है और यहां पर कांग्रेस अलग भाषा बोल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भद्दी राजनीति नहीं करनी चाहिए.

कर्नल राठौड़ का कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें सीएम गहलोत ने कहा था कि बॉर्डर पर शहीद होने वाले सेना के जवानों के परिजनों से मिलने का बीजेपी नेताओं, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के पास वक्त नहीं होता है. राठौड़ ने कहा कि ऐसी चीजों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक VAT वसूल रही राजस्थान सरकार, थोड़ी सी स्टडी करें खाचरियावास : सराफ

राठौड़ ने कहा कि सेना के मामलों में राजनीतिक रंग देना गलत बात है, वो भी ऐसे मौके पर जब चाइना और पाकिस्तान एक हो रहे हैं और कांग्रेस अलग भाषा बोल रही है, जो नहीं होना चाहिए. खासतौर से देश की सुरक्षा में तो इस तरह की बयानबाजी कतई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात का बयान देना कि मैं कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए और दाह संस्कार में मौजूद था, यह बहादुरी की बात नहीं है.

'कांग्रेस सेना के मामलों में राजनीतिक रंग देने में लगी रहती है'

सांसद ने कहा कि जिसके पास जब भी वक्त हो बॉर्डर पर शहीद होने वाले शहीद के परिजनों से उन्हें मिलना चाहिए. साथ ही अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो उसका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सेना के मामलों में भी राजनीतिक रंग देने में लगी रहती है. इस तरह से राजनीति करना बुरी बात है, अगर हम इस तरह से राजनीतिक रंग देते रहेंगे तो भारत नहीं बचेगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक बयान में कहा था कि बीजेपी नेताओं के पास बॉर्डर पर शहीद होने वाले सेना के जवानों के परिजनों से मिलने का वक्त नहीं होता है. उन्होंने कहा था कि बीजपी नेता, सांसद, विधायक और मंत्री किसी के पास भी शहीद जवानों के परिजनों से मिलने का समय नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details