जयपुर.प्रदेश में कोरोना वैक्सीन मामले में सियासत जारी है. अब जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार से राजस्थान में वैक्सीन बर्बादी मामले में वाइट पेपर (White Paper) जारी कर पूरे प्रकरण की सेंट्रल टीम से इंक्वायरी कराने की मांग की है.
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य की प्राथमिकता तय नहीं कर पा रही. राठौड़ ने मुख्यमंत्री की ओर से जोधपुर (Jodhpur) में 125 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम शिलान्यास (Auditorium Foundation Stone) मामले में भी कटाक्ष किया और कहा कि सरकार कहती है कि वैक्सीनेशन के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऑडिटोरियम के शिलान्यास के लिए पैसे हैं. राठौड़ के अनुसार राज्य सरकार को अपनी प्राथमिकता तय करनी चाहिए कि पहले वैक्सीनेशन (Vaccination) जरूरी है या जोधपुर में ऑडिटोरियम, क्योंकि जब युवा बचेंगे ही नहीं तो ऑडिटोरियम का उपयोग कौन करेगा.
राठौड़ ने कहा कि 125 करोड़ रुपए से प्रदेश के लाखों युवाओं को कोरोना वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा सकती है, लेकिन यह जिम्मेदारी गहलोत सरकार केंद्र पर डालती है. राठौड़ ने वैक्सीनेशन मामले में राष्ट्रपति (President Of India) के नाम ज्ञापन दिए जाने के कांग्रेस के कार्यक्रम को भी जनता की समस्या और खुद की नाकामियों पर से ध्यान भटकाने की एक साजिश बताया.
ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बेच रही प्रदेश सरकार
सांसद ने कहा कि प्रदेश की सरकार, जनता को बार-बार कहती है कि ब्लैक फंगस (Black Fungus) का इंजेक्शन निशुल्क लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. प्रदेश सरकार अस्पतालों को कह रही है कि आप हमसे इंजेक्शन खरीदें, इसके लिए 10-10 लाख रुपये डिपॉजिट भी करें. ऐसे में अस्पताल मरीजों को इंजेक्शन नहीं लगा रहे हैं और मरीजों को इंतजाम करने के लिए कह रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का लाभ आम इंसान को मिल नहीं पा रहा है. जिस भामाशाह स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलता था उसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया.
यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार में क्या चल रहा है...डोटासरा-धारीवाल के बाद अब ये मंत्री हुए नाराज!