जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 22 करोड़ रुपये के प्रस्ताव विभाग को भेजे गए हैं, जिनकी स्वीकृति जल्द होगी. स्वीकृत राशि से पेयजल व्यवस्था के लिए टंकी निर्माण, सिंगल फेस बोरिंग और पाइप लाइन सहित विभिन्न कार्य होंगे. ये जानकारी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से जारी बयान में दिया गया.
पढ़ें:पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, सरकार से चल रहे थे नाराज
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के किरतपुरा में 79 लाख 83 हजार रुपये, कालुहेड़ा में 93 लाख 37 हजार रुपये, अजीतपुरा खुर्द में 55 लाख 62 हजार रुपये, करवास में 1 करोड़ 33 लाख 34 हजार रुपये, खरकड़ी में 94 लाख 20 हजार रुपये, श्याम नगर में 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार रुपये, दादुका में 2 करोड़ 52 लाख 59 हजार रुपये, महरमपुर राजपूत में 66 लाख 69 हजार रुपये, पूरण नगर में 82 लाख 36 हजार रुपये के पेयजल कार्य प्रस्ताव स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.
पढ़ें:अलवर: 40 साल पुरानी टंकी से रिश्ता है पानी, गिरते हैं पत्थर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
उन्होंने कहा कि इसी तरह भोपतपुरा में 31 लाख 2 हजार रुपये, नृसिंहपुरा में 52 लाख 91 हजार रुपये, चानचकी में 51 लाख 95 हजार रुपये, चेचीका में 1 करोड़ 46 लाख 30 हजार रुपये, अजीतपुरा कलां में 1 करोड़ 55 लाख 91 हजार रुपये, भालोजी में 1 करोड़ 35 लाख 69 हजार रुपये, बनका में 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार रुपये, रायकरणपुरा में 1 करोड़ 83 लाख 24 हजार रुपये, रघुनाथपुरा में 1 करोड़ 27 लाख 45 हजार रुपये, मोरदा में 1 करोड़ 33 लाख 2 हजार रुपये और अमरपुरा में 1 करोड़ 6 लाख 79 हजार रुपये के पेयजल कार्य प्रस्ताव स्वीकृति भी प्रक्रियाधीन है.