जयपुर. मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी पतंगबाजी में आजमाए. इस दौरान राठौड़ ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और 'खुश रहिए स्वस्थ रहिए' का संदेश भी दिया.
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पतंगबाजी के दौरान खुले आसमान में काफी ऊंचाई तक पतंग पहुंचाई और इस दौरान कई पेच भी काटे. पतंगबाजी के दौरान राठौड़ के साथ उनके पुत्र भी मौजूद रहे.