जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शाहपुरा में बीआर महाविद्यालय में मल्टी जिम का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की धटना की निंदा करते हुए इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया.
कार्यकर्ता संवाद के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा राजस्थान में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. अपराधों में बेतहाशा वृद्धि के कारण राजस्थान प्रदेश की खबरें पूरे देश में सुर्खियों में रहती है. प्रदेश में धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज होना आम बात हो चुकी है.