राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajyavardhan Rathod In Shahpura : भाजपा सांसद राज्यवर्धन ने शाहपुरा में विकास कार्यों का किया लोकार्पण - Col Rajyavardhan Singh Rathore

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज बुधवार को शाहपुरा के दौरे पर रहे. उन्होंने शाहपुरा में बीआर महाविद्यालय में मल्टी जिम का लोकार्पण किया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेजरोली में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण कर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.

By

Published : Jan 5, 2022, 10:13 PM IST

जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शाहपुरा में बीआर महाविद्यालय में मल्टी जिम का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की धटना की निंदा करते हुए इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया.

कार्यकर्ता संवाद के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा राजस्थान में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. अपराधों में बेतहाशा वृद्धि के कारण राजस्थान प्रदेश की खबरें पूरे देश में सुर्खियों में रहती है. प्रदेश में धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज होना आम बात हो चुकी है.

पढ़ें- भाजपा के बड़े विरोध प्रदर्शन पर कोरोना का ब्रेक, वर्चुअल प्लेटफार्म का होगा उपयोग....सोशल मीडिया की मिलेगी ट्रेनिंग

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा अलवर में प्रतापगढ़ थाने के 4 पुलिसकर्मियों द्वारा ढाबा मालिक से मारपीट का मामला सुर्खियों में है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता कहां जाएगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. इसलिए राजस्थान में बदलाव निश्चित है. कर्नल राज्यवर्धन ने खाटूश्यामजी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details