जयपुर. रीट परीक्षा (Reet exam) का परिणाम जारी होने के बाद अब इस पर सियासी उबाल भी आ गया है. भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirori Lal Meena) ने आरोप लगाया है कि जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी करके माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में स्वयं की संलिप्तता पर लीपापोती करने की कोशिश की है.
किरोड़ी मीणा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Ajmer) अध्यक्ष पूरी कोशिश के बावजूद ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे. जल्द ही लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर नकल का पानी फेरने वाले बड़े चेहरों से नकाब उतरेगा.