राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा परिणाम में जल्दबाजी से साबित हो रही है पेपर लीक में संलिप्तता - किरोड़ी लाल मीणा

रीट परीक्षा (Reet exam) परिणाम जारी होने के बाद भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Ajmer) के अध्यक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने पेपर लीक प्रकरण में अपनी संलिप्तता पर लीपापोती के लिए जल्दी परिणाम जारी किया है.

jaipur news , Rajasthan News
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल

By

Published : Nov 2, 2021, 7:58 PM IST

जयपुर. रीट परीक्षा (Reet exam) का परिणाम जारी होने के बाद अब इस पर सियासी उबाल भी आ गया है. भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirori Lal Meena) ने आरोप लगाया है कि जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी करके माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में स्वयं की संलिप्तता पर लीपापोती करने की कोशिश की है.

किरोड़ी मीणा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Ajmer) अध्यक्ष पूरी कोशिश के बावजूद ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे. जल्द ही लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर नकल का पानी फेरने वाले बड़े चेहरों से नकाब उतरेगा.

पढ़ें- उपचुनाव के रण में कांग्रेस चैंपियनः सहानुभूति और जमीनी रणनीति ने कांग्रेस को पहनाया जीत का ताज...BJP गुटबाजी के बीच अंदरखाने विरोध में हारी

किरोड़ी मीणा ने आनन-फानन में परिणाम घोषित करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि रीट पेपर लीक मामले के पर्याप्त प्रमाण देने के बावजूद सूत्रधारों पर हाथ डालने की बजाय SOG प्यादों को पकड़ने में समय नष्ट कर रही है.

उन्होंने कहा कि सच सामने लाने के लिए CBI जांच जरूरी है. सरकार की नजर में यदि सब कुछ सही तो वो CBI से क्यों भाग रही है? मीणा ने प्रदेश भर के बेरोजगारों को इस मामले में जल्द न्याय की उम्मीद जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details