जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब भाजपा विधायकों ने अपने निजी खर्चे पर क्षेत्र को सैनिटाइजर कराने का काम शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत सांगानेर से भाजपा विधायक और जयपुर शहर के पूर्व महापौर रहे अशोक लाहोटी ने की है. लाहोटी ने अपने निजी संसाधनों का उपयोग करते हुए 40 सैनिटाइज की मशीनें खरीदी है. वहीं 2 बड़े वाहन भी इस काम के लिए खरीदे गए हैं.
भाजपा विधायक अपने संसाधनों से कराएंगे सैनिटाइज लाहोटी के अनुसार इन मशीनों के जरिए सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी 39 वार्डों में अगले 3 दिन में हाइड्रोक्लोरिक के छिड़काव कराने का लक्ष्य है. लाहोटी ने संबंधित कंपनी से अपने खर्चे से इसके लिए केमिकल मंगवा लिया है और सैनिटाइजर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.
पढ़ें-दौसाः जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील, कहा- लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करें परवाह
भाजापा विधायक लाहोटी के अनुसार भाजपा टीम सांगानेर स्थानीय मोहल्ला विकास समिति क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सांगानेर की हर सड़क, वाहन और सार्वजनिक स्थल को सैनिटाइज करने का प्रयास करेगी. हालांकि, 3 दिन में इस काम को पूर्ण करने का लक्ष्य लिया गया है, लेकिन जरूरत पड़ी तो आगे भी ये कार्य जारी रहेगा.
बता दें कि इसके पहले अशोक लाहोटी ने अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था. वहीं विधायक निधि से 1 लाख मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के लिए भी जारी किए थे. लेकिन अब विधानसभा क्षेत्र को कोरोना वायरस से मुक्त कराने के लिए यह मशीनें और हाइड्रोक्लोरीन अपने खर्चे से खरीदी है.