जयपुर.दोनों नगर निगम के 250 वार्डों को लेकर लॉटरी प्रक्रिया में बीजेपी के विरोध के स्वर सुनाई दिए. यहां बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी और नरपत सिंह राजवी ने SC/ST के चुने गए वार्डों को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने साबित किया कि सांगानेर, मालवीय नगर और कई विधानसभा क्षेत्र में औसत जनसंख्या और वोटर्स की संख्या में भारी विसंगति है.
बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि राजधानी में कुछ वार्ड में 4500 वोट हैं तो कुछ में 12 हजार. कहीं जनसंख्या 9 हजार है, तो कहीं 14 हजार. ऐसे में उन्होंने पॉलिटिकल दबाव और राजनीतिक लाइने खींच वार्ड परिसीमन किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अजमेर रोड को दो जगह क्रॉस कर दिया गया. जबकि दोनों वार्ड अलग-अलग तरह बनाए जा सकते थे. इसके अलावा उन्होंने पोलिंग सेंटर दूर बनाए जाने और बीएलओ पर गलत तरह से वोटर लिस्ट बनाए जाने का भी आरोप लगाया.