जयपुर. लोकसभा चुनाव की जीत के बाद उत्साहित भाजपा विधायक अब आगामी विधानसभा सत्र में प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं. सोमवार को विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति भी बना ली गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नए विधायकों को जहां विधानसभा के कामकाज की जानकारी दी गई. वहीं विधानसभा के अधिकारियों ने नियम और प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उनकी मदद की.
सदन में सरकार को घेरने की भाजपा विधायकों ने बनाई रणनीति बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को विपक्ष के रूप में भाजपा उठाएगी. प्रतिदिन एक ऐसा मुद्दा हाथ में लिया जाएगा, जो सीधे तौर पर प्रदेश की जनता से जुड़ा हुआ है.
इस बैठक में पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक को भी आमंत्रित किया गया. किलक को इस बैठक में बुलाने का मकसद सहकारिता विभाग के जरिए किसानों को दिए गए ऋण की जानकारी जुटाना था. क्योंकि, इस बार सदन में भाजपा गहलोत सरकार को किसान कर्ज माफी के वादे पर घेरेगी. लिहाजा इस विभाग के पूर्व मंत्री रहे अजय सिंह किलक की भी मदद ली गई.
यहां आपको बता दें कि अजय सिंह किलक वर्तमान में विधायक भी नहीं है. विधायक दल के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ के अनुसार सदन शुरू होने के 10 दिन पहले विधायक दल की बैठक करने का मकसद ही यही है कि वह तमाम विषयों पर गहन चिंतन मनन कर लिया जाए और सभी विधायक तैयारी के साथ सदन पहुंचे. ताकि सरकार को सदन में घेरा जा सके.
विधायक दल की बैठक करीब ढाई घंटे चली. इस दौरान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा भी वहां पहुंचे. संगठन महामंत्री ने इस दौरान विधायकों को आगामी दिनों में शुरू होने वाले पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए. साथ ही आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों में विधायकों की भूमिका को लेकर भी जानकारी दी गई.