राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायकों ने iphone 13 वापस करने की कि शुरूआत, गुलाब चंद कटारिया ने कहा बचे हुए विधायक शुक्रवार को कराएंगे जमा - बजट के बाद विधायकों को मिले iphone 13 लौटाएगी भाजपा

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश हुए प्रदेश के बजट आमजन के लिए कई सौगातें निकली तो बजट के बाद विधानसभा से जाते समय विधायकों को एक बैग और आईफोन 13 तोहफे (surprise gift iphone to Mla in Rajasthan Assembly) के रुप में दिया गया. भाजपा विधायकों ने बाद में इसे लौटाने का फैसला किया. लेकिन अब तक आधे भाजपा विधायकों ने भी फोन जमा नहीं कराए है.

satish poonia on iphone
पूनिया ने ट्वीट कर iphone लौटाने की दी जानकारी

By

Published : Feb 24, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:59 AM IST

जयपुर.राजस्थान का बजट पेश करने के बाद गहलोत सरकार ने सभी विधायकों को iphone 13 फोन गिफ्ट (surprise gift iphone to Mla in Rajasthan Assembly) किया. सौगात नायाब थी और लाखों खर्च हुआ था. प्रेस ने बताया कि कैसे इसका पूरा भार सरकारी खजाने पर पड़ेगा. इन खबरों ने सुर्खियां बटोरीं तो देर शाम भाजपा ने सौगातें लौटाने (BJP MLA Will Return Iphone) की शुरूआत कर दी. लेकिन आधे से ज्यादा भाजपा विधायकों ने अब तक फोन जमा नहीं कराए है. वही गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि बचे हुए विधायक शुक्रवार तक अपने आईफोन नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में जमा करा देंगे जिसके बाद वे स्वयं इसे विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को सौंपेंगे.

पूनिया का ट्वीट:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने देर रात एक ट्वीट (Satish Poonia on iphone) कर यह जानकारी दी. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित तमाम बीजेपी विधायकों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है.

बजट के बाद विधायकों को मिला गिफ्ट

पढ़ें-Krishi Budget Rajasthan : पहली बार कृषि बजट पेश, CM गहलोत ने 5000 करोड़ से साधा 85 लाख किसानों को

ये भी पढ़ें- Rajasthan budget 2022 : सीएम ने 200 विधायकों को दिया तोहफा, सभी को मिला आईफोन 13 और एक बैग

बजट के बाद गिफ्ट किट:बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में अपने मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट (Rajasthan Legislative Assembly Budget 2022) पेश किया था. इसके बाद विधानसभा से जाते समय सभी विधायकों को ब्रीफकेस की जगह एक बैग और आईफोन 13 तोहफे (surprise gift iphone to Mla in Rajasthan Assembly) के रूप में दिया गया.

अनुमान लगाया गया कि इस महंगे तोहफे पर करीब एक करोड़ 58 लाख रुपए का खर्च किया गया है. हमेशा की तरह वजह बताई जाती है कि अब तक जो विधायक पूरी तरीके से पेपरलेस और अपडेटेड नहीं थे, वो अपडेटेड रहेंगे. आईफोन 13 से स्मार्ट बनेंगे. विधायकों को ऐसे गिफ्ट पहली बार नहीं बांटे गए हैं. इससे पहले भी गहलोत सरकार उन्हें एप्पल आईपैड और लैपटॉप जैसे महंगे गैजेट्स गिफ्ट कर चुकी है. बुधवार को विधानसभा में सरप्राइज गिफ्ट पाकर विधायकों की चेहरे खिल उठे. कई विधायक वहीं पर मोबाइल को परखते नजर आए जबकि कुछ आपसे में इसी मसले पर गुफ्तगू करते दिखे.

सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने भाजपा पर साधा निशाना- आईफोन लौटाने पर सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भाजपा पर निशाना साधा है. संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि इसी विधानसभा के पहले सत्रों में लैपटॉप और आईपैड दिए गए थे. वो तो वापस नहीं किए. 30 लाख के फ्लैट का क्या? यह भी ध्यान रहे कि काम से जुड़ी वस्तुएं देने की प्रथा सबसे पहले वसुंधरा के पहले कार्यकाल में कंप्यूटर से शुरू हूई थी.

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details