राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM राहत कोष के बाद PM राहत कोष में भी एक माह का वेतन दान करेंगे BJP विधायक - jaipur news

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं इसमें विधायक भी पीछे नहीं हैं. भाजपा विधायकों मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन देने के बाद प्रधानमंत्री केयर फंड में भी 1 माह का वेतन देंगे. इस बारे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधायकों से अपील की है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
पीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन दें भाजपा विधायक

By

Published : Apr 3, 2020, 4:23 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग में हर खास और आम आदमी आर्थिक रूप से दिल खोलकर मदद कर रहा है. भाजपा विधायक भी इसमें पीछे नहीं हैं, यही कारण है कि हाल ही में अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में देने वाले भाजपा विधायक अब अपने 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में भी देंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस संबंध में अपने सभी विधायकों से अपील भी की है.

पीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन दें भाजपा विधायक

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने इस फंड की स्थापना की है. इस फंड में आने वाले पैसे से कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए रिसर्च जैसे काम किए जाएंगे. इस फंड का गठन चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया है.

पढ़ें-झालावाड़ः प्रशासन से मिन्नत कर रहे दिहाड़ी मजदूर, बोले- भूख और प्यास से हैं बेहाल

बता दें कि प्रधानमंत्री केयर फंड में धन संग्रहण के लिए राजस्थान भाजपा ने गुरुवार और शुक्रवार यानी 2 दिन का विशेष अभियान चलाया है. इसमें प्रत्येक बूथ से पांच या इससे अधिक कार्यकर्ताओं से 100 रुपए का अंशदान लिया गया है.

पढ़ें:डीग पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों पर जमकर बरसाए डंडे, वाहन भी किए जब्त

भविष्य में प्रत्येक बूथ पर 10 अंशदान देने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा. यह पैसा भविष्य की आपदाओं से लड़ने में मदद करेगा. राजस्थान से इस फंड में अधिक से अधिक धनराशि का संग्रहण हो सके इस दिशा में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया लगातार अपील जारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details