जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग में हर खास और आम आदमी आर्थिक रूप से दिल खोलकर मदद कर रहा है. भाजपा विधायक भी इसमें पीछे नहीं हैं, यही कारण है कि हाल ही में अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में देने वाले भाजपा विधायक अब अपने 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में भी देंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस संबंध में अपने सभी विधायकों से अपील भी की है.
कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने इस फंड की स्थापना की है. इस फंड में आने वाले पैसे से कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए रिसर्च जैसे काम किए जाएंगे. इस फंड का गठन चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया है.
पढ़ें-झालावाड़ः प्रशासन से मिन्नत कर रहे दिहाड़ी मजदूर, बोले- भूख और प्यास से हैं बेहाल