राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में मतदान स्थल तक पहुंचा भाजपा का 'कमल', तरीका था कोरोना से बचाव

राजस्थान राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान भाजपा के विधायक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुंह पर मास्क लगाकर आए थे, जिस पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल बना हुआ था. लेकिन जैसे ही ये विधायक मतदान स्थल के अंदर गए, तो उन्होंने अपना मास्क उल्टा करके लगा लिया था. जिससे की नियम भी कायम रहे.

By

Published : Jun 19, 2020, 2:43 PM IST

Rajasthan Rajya Sabha Election,  राजस्थान राज्यसभा चुनाव,  कोरोना से बचाव,  कमल छाप मास्क,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, BJP symbol mask
कमल छाप मास्क पहने विधायक

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह 'कमल' मतगणना स्थल तक पहुंचा. भाजपा के विधायक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुंह पर मास्क लगाकर आए थे, लेकिन इनमें से ज्यदातर लोगों ने भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल दर्शाता हुआ मास्क पहना. जिसमें बीजेपी का चुनाव चिन्ह उकेरा हुआ था और मास्क का कलर भाजपा के झंडे की तरह भगवा था.

मतगणना स्थल तक पहुंचा भाजपा का 'कमल'

ईटीवी भारत ने कुछ ऐसे ही विधायकों से बात की जो भाजपा के रंग और चुनाव चिन्ह में रंगे मास्क पहनकर मतदान करने विधानसभा परिसर पहुंचे थे. जब विधायकों से पूछा गया कि आप मतदान स्थल तक भाजपा के चुनाव चिन्ह को लेकर पहुंच गए, क्या यह चुनाव को प्रभावित करने वाला नहीं है, तब उन्होंने बताया कि मतदान स्थल के अंदर उन्होंने अपना मास्क उल्टा करके लगा लिया था. जिससे मास्क के फ्रंट में छपा हुआ भाजपा के कमल का निशान छुप जाए.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफाः कांग्रेस विधायक

भाजपा विधायक धर्मपाल जोशी और समाराम गरासिया ऐसे ही विधायक के जिनसे हमने इस नायाब तरीके की जानकारी ली. विधायकों का कहना था कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है. लेकिन हम बीजेपी के जनप्रतिनिधि है, ऐसे में मुंह पर लगाए जाने वाले मास्क को ही हमने भाजपा के रंग में रंग दिया और इस पर कमल का चुनाव चिन्ह भी उकेर दिया. लेकिन मतदान के दौरान इस मास्क को उल्टा करके पहनने पर हमने नियम भी नहीं तोड़े और बाहर आने पर से वापस सीधा करके पहन लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details