जयपुर.राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह 'कमल' मतगणना स्थल तक पहुंचा. भाजपा के विधायक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने मुंह पर मास्क लगाकर आए थे, लेकिन इनमें से ज्यदातर लोगों ने भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल दर्शाता हुआ मास्क पहना. जिसमें बीजेपी का चुनाव चिन्ह उकेरा हुआ था और मास्क का कलर भाजपा के झंडे की तरह भगवा था.
ईटीवी भारत ने कुछ ऐसे ही विधायकों से बात की जो भाजपा के रंग और चुनाव चिन्ह में रंगे मास्क पहनकर मतदान करने विधानसभा परिसर पहुंचे थे. जब विधायकों से पूछा गया कि आप मतदान स्थल तक भाजपा के चुनाव चिन्ह को लेकर पहुंच गए, क्या यह चुनाव को प्रभावित करने वाला नहीं है, तब उन्होंने बताया कि मतदान स्थल के अंदर उन्होंने अपना मास्क उल्टा करके लगा लिया था. जिससे मास्क के फ्रंट में छपा हुआ भाजपा के कमल का निशान छुप जाए.