जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को गोशाला के जमीन आवंटन के लिए सत्ता पक्ष की विधायक शकुंतला रावत संकल्प लेकर आईं. इस संकल्प को विपक्ष के सभी सदस्य सर्व सम्मति से पारित करवाना चाहते थ. इस पर उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने संकल्प को पारित करवाने के लिए सभापति राजेन्द्र पारीक से मतदान करवाने की बात कही. इस पर सभापति ने चर्चा समाप्त कर अन्य विधायी कार्य करवाने लगे.
इस पर विपक्ष के सभी विधायक वैल मे आ गए और इसकों सर्वसम्मति से पारित नहीं करने पर सदन से वॉकआउट किया. इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन में 'गाय माता की जय हो' जैसे नारे लगाए. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये ऐसा विषय है जिस पर सबकी एक ही राय है. विपक्ष के सभी सदस्य सरकार के फैसले के साथ हैं. इस संकल्प को पारीत नहीं किया गया. इससे पहले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और भाजपा विधायक मदन दिलावर में तू-तू मैं-मैं हो गई. मलिंगा जब गायों को लेकर अपनी बात कह रहे थे, इसी बीच मदन दिलावर ने उन्हें टोक दिया. इस पर मलिंगा ने कहा कि क्या आपने ही गाय और हिन्दू धर्म को बचाने का ठेका ले रखा है.