राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'कांग्रेस याद रखे मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है, अगले 30-40 साल BJP ही राज करेगी' - Rajasthan Assembly

राजस्थान विधानसभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है और अगले 30 से 40 साल तक भाजपा ही राज करेगी.

बीजेपी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, Rajasthan Politics
बीजेपी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी

By

Published : Mar 3, 2021, 4:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी. चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस में मोदी फोबिया होने की बात कहते हुए कहा कि जिस मोदी की आप लोग बात कर रहे हैं वह 5 साल सत्ता पर रहने के बाद दोबारा जब सत्ता में आया तो पूर्ण बहुमत से आया और आगे भी अगले लोकसभा चुनाव में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है और अगले 30-40 साल तक भाजपा ही राज करेगी.

सदन में बोले बीजेपी विधायक विट्ठल सिंह अवस्थी

अवस्थी ने अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस बजट में जो सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिखरा हुआ बजट है. जब मुख्यमंत्री बजट का भाषण दे रहे थे तो उन्होंने कहा था कि मैं जादूगर हूं और मैं जादू दिखा रहा हूं, आपको और हम सबको पता है कि जादू की क्या हालत होती है. जादू में कोई सच्चाई नहीं होती है. बजट में केवल घोषणा ही की है और जब जादूगर अपना शो समेट कर जाता है तो कुछ मिलता नहीं है, कुछ हासिल नहीं होता. जादूगर जादू दिखा कर अपने घर चला गया और आप भी जिस तरीके से व्यवहार कर रहे हैं मुझे ऐसा लगता है कि सामने वाले सदस्यों को यह पता नहीं है कि हम सत्ता में हैं, इनको मोदी फोबिया हो चुका है. मोदी फोबिया के वजह से उन्हें यह पता नहीं है कि हमारे यहां खामियां क्या हैं?

यह भी पढ़ेंःपूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला आवंटित करने पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सत्ता पक्ष पर उठाए सवाल

बीजेपी विधायक अवस्थी ने कहा कि राजस्थान के बजट में क्या-क्या घोषणा हुई राजस्थान के 2 साल के बजट पर जो घोषणाएं हुई उन पर क्या अमल हुआ, इन सब बातों पर इन सदस्यों को चर्चा करने का वक्त नहीं है. ये केवल मोदी मोदी मोदी की बात करते हैं. मोदी ने तो 5 साल तक राज किया है और दूसरी बार जब वह सत्ता में आया है तो बढ़ाकर सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार लेकर आया है. उस मोदी पर तुम चिल्ला रहे हो, कोस रहे हो, कभी दंड बैठक लगा रहे हो, कहीं कोई नाच कूद कर रहा है, कहीं कोई क्या कर रहा है, लेकिन मैं कहना चाह रहा हूं कि तीसरी बार भी मोदी आएगा और आने वाले 30-40 साल तक के लिए योगी तैयार हो रहा है. आप लोग जितना चिल्लाओगे उतना जल्दी ही लोगों को समझ में आ जाएगा कि आप लोगों ने सत्ता की भूख के कारण सब कुछ किया है. इस सदन का जो बजट है उस पर चर्चा करें ताकि सब की जनता की भलाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details