जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी. चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस में मोदी फोबिया होने की बात कहते हुए कहा कि जिस मोदी की आप लोग बात कर रहे हैं वह 5 साल सत्ता पर रहने के बाद दोबारा जब सत्ता में आया तो पूर्ण बहुमत से आया और आगे भी अगले लोकसभा चुनाव में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस यह याद रखे कि मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है और अगले 30-40 साल तक भाजपा ही राज करेगी.
अवस्थी ने अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस बजट में जो सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिखरा हुआ बजट है. जब मुख्यमंत्री बजट का भाषण दे रहे थे तो उन्होंने कहा था कि मैं जादूगर हूं और मैं जादू दिखा रहा हूं, आपको और हम सबको पता है कि जादू की क्या हालत होती है. जादू में कोई सच्चाई नहीं होती है. बजट में केवल घोषणा ही की है और जब जादूगर अपना शो समेट कर जाता है तो कुछ मिलता नहीं है, कुछ हासिल नहीं होता. जादूगर जादू दिखा कर अपने घर चला गया और आप भी जिस तरीके से व्यवहार कर रहे हैं मुझे ऐसा लगता है कि सामने वाले सदस्यों को यह पता नहीं है कि हम सत्ता में हैं, इनको मोदी फोबिया हो चुका है. मोदी फोबिया के वजह से उन्हें यह पता नहीं है कि हमारे यहां खामियां क्या हैं?