राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर को हैदराबाद और विधायकों को ओवैसी नहीं बनने देंगे: वासुदेव देवनानी - Rajasthan Congress News

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जयपुर को हैदराबाद और विधायकों को ओवैसी नहीं बनने देंगे. देवनानी ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Vasudev Devnani,  Vasudev Devnani accused Gehlot government
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी

By

Published : Oct 25, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर. जयपुर नगर निगम चुनाव नजदीक आते-आते अब इसमें सांप्रदायिकता का भी तड़का लगने लगा है. नगर निगम हेरिटेज के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी ने जयपुर में पूर्व में घटी सांप्रदायिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जयपुर को हैदराबाद और विधायकों को ओवैसी नहीं बनने देंगे. देवनानी ने यह भी कहा कि बीजेपी नगर निगम हेरिटेज के लिए मिशन 70 और ग्रेटर के लिए मिशन 110 का लक्ष्य लेकर चल रही है.

देवनानी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए वासुदेव देवनानी ने यह बात कही. देवनानी ने पत्रकार वार्ता के दौरान पिछले साल अगस्त में जयपुर में कावड़ यात्रियों पर हुए पथराव की घटना का भी उल्लेख किया. साथ ही कोरोना के लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से राशन वितरण में तुष्टिकरण करने की बात कहते हुए सरकार पर आरोपों की झड़ी भी लगाई.

पढ़ें-Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है'

देवनानी ने कहा कि क्या आज अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी, लेकिन कांग्रेस तो अधर्म का प्रतीक है. उनके अनुसार पहले कांग्रेस ने जयपुर को दो नगर निगमों में विभाजन किया क्योंकि कांग्रेस शुरू से ही बंटवारे की राजनीति करती आई है. देवनानी ने कहा कि पहले देश को दो टुकड़ों में बांटा और कश्मीर को बांटा इसलिए विभाजन और बंटवारे की राजनीति कांग्रेस में शुरू से है.

खाचरियावास के बयान पर पलटवार

वासुदेव देवनानी ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी की ओर से जारी किया गया ब्लैक पेपर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर भी पलटवार किया. देवनानी ने कहा कि खाचरियावास शायद मुख्यमंत्री के दबाव में इस तरह के बयान दे रहे हैं क्योंकि परिवहन विभाग में एसीबी से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर ही है.

जिन वार्डों में भाजपा का प्रत्याशी नहीं, वहां निर्दलीय को देंगे समर्थन

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी के अनुसार जिन वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों का नामांकन हो नहीं पाया या खारिज हो गया, वहां बीजेपी मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. देवनानी के अनुसार कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस संबंध में बीजेपी से संपर्क भी साधा है,उनमें से गुण-अवगुण के आधार पर जल्द ही चयन कर घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details