राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना 'पायलट' कैसे उड़ेगा कांग्रेस का विमान...कैसे सुरक्षित रह पाएंगे विधायक : देवनानी - BJP MLA Vasudev Devnani News

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बिना 'पायलट' कांग्रेस का विमान कैसे उड़ेगा. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ही हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.

BJP MLA Vasudev Devnani News,  Jaipur News
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी

By

Published : Jul 31, 2020, 4:13 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जयपुर से जैसलमेर पहुंचे कांग्रेसी विधायकों पर सियासी वार जारी है. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी कांग्रेसी विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किए जाने के मामले में कहा है कि बिना पायलट आखिर कैसे उड़ेगा कांग्रेस का विमान, क्या इसमें सुरक्षित रह पाएगी सरकार. देवनानी ने यह भी कहा कि क्या जैसलमेर जाकर गाजी फकीर की मेहमान नवाजी में इन विधायकों को रखा जाएगा.

बिना पायलट कैसे उड़ेगा कांग्रेस का विमान

ईटीवी भारत से बातचीत में देवनानी ने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, तब सरकार हवाई जहाज में और होटलों में घूमने में व्यस्त है. इससे ज्यादा शर्मनाक बात आपदा के समय कुछ हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपनी कुर्सी और सत्ता बचाए जाने के लिए लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है. अब तक खुद मुख्यमंत्री अपने विधायकों पर भरोसा ना रखें तो ऐसा होना लाजमी भी है.

पढ़ें-जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक

मुख्यमंत्री ही कर रहे हॉर्स ट्रेडिंग...

वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हैं, लेकिन वे खुद अब तक हॉर्स ट्रेडिंग ही करते आए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों से कहते हैं कि वह ब्याज सहित उनका सारा नुकसान पूरा कर देंगे. यह क्या हॉर्स ट्रेडिंग नहीं है क्योंकि सीधे तौर पर वह विधायकों को प्रलोभन ही दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री ही कर रहे हॉर्स ट्रेडिंग

देवनानी ने कहा कि बीते एक पखवाड़े से पूरी सरकार और कांग्रेस विधायक होटल में बंद है और आने वाले 14 अगस्त तक यही सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि करीब 35 दिनों तक कांग्रेस के ये विधायक ना तो अपने क्षेत्रों में जा पाएंगे और ना ही क्षेत्र से जुड़ी समस्या का इन्हें पता चल पाएगा. ऐसे में आने वाले विधानसभा सत्र में जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्या आखिर किस तरह उठा पाएंगे.

'सरकार 5 साल नहीं चल पाएगी की भविष्यवाणी यूं ही नहीं की थी'...

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने बयानों में कई बार यह बात कही थी कि मौजूदा सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. अब मौजूदा परिस्थितियों में कुछ ऐसे ही आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा पर लगा रहे हैं. देवनानी ने पूत के पांव पालने में दिखने की कहावत कहते हुए कहा कि उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि सरकार 5 साल तक नहीं चल पाएगी और अब वह दिखने भी लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details