जयपुर.पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर घमासान मचा हुआ है और इस घमासान के बीच राजस्थान विधानसभा में शनिवार को इसके खिलाफ प्रस्ताव भी लाया जाएगा. इसी प्रस्ताव को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस अब भाजपा और नरेंद्र मोदी के विरोध के साथ-साथ भारत के विरोध में भी हो गई है. इसलिए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव ला रही है.
विधानसभा पहुंचे देवनानी ने कहा कि कांग्रेस तीन तलाक, अनुच्छेद 370 और राम जन्मभूमि मामले से जनता को उभार नहीं सके और इसके विरोध में कांग्रेस को जनता का समर्थन भी नहीं मिला. देवनानी ने कहा जो बिल राज्यसभा और लोकसभा में पारित होकर कानून बन चुका है. उसको सभी राज्यों को लागू करना होगा. इस कानून को लागू नहीं करना और इसके खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के खिलाफ है. नागरिकता का प्रश्न केवल विदेशी लोगों के लिए है, यहां के नागरिकों के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं भी एक विस्थापित परिवार से हूं. उस समय ट्रेनों में जो लाशें की आई थी और महिलाओं की इज्जत लूटी गई थी, उनको कांग्रेस से नहीं देखा.
पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले सुभाष कश्यप, 'सीएए पर विवाद से बच सकती थी सरकार'