राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायकों को इस आलीशान होटल में रखा जाएगा...मतदान के लिए निकलेंगे AC बसों से

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है. वहीं, जयपुर में भाजपा और आरएलपी विधायकों को एक साथ रखने के लिए कैंप की व्यवस्था दी जाएगी. सभी विधायकों को सीतापुरा स्थित आलीशान होटल क्राउन प्लाजा में ले जाकर कैंप में रखा जाएगा. जिसके बाद 19 जून को सभी विधायक इसी आलीशान होटल से एसी बसों से विधानसभा में मतदान के लिए रवाना होंगे.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
भाजपा विधायकों पहुंचेगे एसी बसों से मतदान के लिए

By

Published : Jun 16, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 2:11 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के लिए आज से भाजपा और आरएलपी विधायकों को एक जगह रखने के लिए कैंप किया जाएगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहले इन विधायकों की बैठक होगी और उसके बाद दोपहर में इन्हें सीतापुरा स्थित आलीशान होटल क्राउन प्लाजा में ले जाकर कैंप में रखा जाएगा. आपको बता दें कि केवल होटल ही आलीशान नहीं है, बल्कि मुख्यालय से उस होटल तक विधायकों को एक साथ ले जाने के लिए जिन बसों का इंतजाम किया गया है वो भी पूरी तरह एयर कंडीशनर है.

भाजपा विधायक पहुंचेंगे एसी बसों से मतदान के लिए

वहीं, भाजपा मुख्यालय के बाहर चार एसी बसें लगाई गई हैं, जिनमें भाजपा और आरएलपी के विधायक बैठकर होटल तक पहुंचेंगे. यहां 19 जून सुबह तक विधायक रहेंगे और फिर यहां से सीधे विधानसभा में मतदान के लिए इन्हीं बसों के जरिए पहुंचेंगे.

पढ़ें-प्रदेश की 6 निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर, 20 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

गौरतलब है कि 19 जून को प्रदेश में 3 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने हैं, जिन पर कुल 4 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें भाजपा के राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत शामिल हैं. हालांकि, विधायकों की संख्या बल के आधार पर भाजपा की एक ही सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है. बावजूद इसके दूसरा प्रत्याशी उतारे जाने से चुनाव थोड़ा रोचक हो गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details