जयपुर. विधानसभा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर की गई टिप्पणी के बाद उपजे विवाद के बाद भाजपा ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था. भाजपा का यह अनिश्चितकालीन धरना स्पीकर सीपी जोशी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया. यह धरना भाजपा विधायक वेल में कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार डेढ़ घंटे बाद इस गतिरोध को खत्म करने की पहल की गई. पहले भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख, किरण माहेश्वरी और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ स्पीकर के बुलावे पर उनके चेंबर में गए. चेंबर में वार्ता के बाद खुद स्पीकर सीपी जोशी उनके साथ सदन में आए और धरने पर बैठे भाजपा विधायकों से बात की.