जयपुर.जयपुर और सांगानेर इलाके में राशन वितरण में भेदभाव को लेकर सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम से मुलाकात की. अशोक लाहोटी ने राशन वितरण में कांग्रेसीकरण का आरोप लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के घर गाड़ी खड़ी कर राशन वितरण किया जा रहा है.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे अशोक लाहोटी ने कहा कि लॉकडाउन में राशन वितरण को पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया है. कांग्रेस के लोगों के घर गाड़ी खड़ी करके लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब राशन के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा.
पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अधिकारी ना तो कोरोना को रोकने में कामयाब हो रहे हैं, ना ही राशन वितरण किया जा रहा है, ना ही भूखों को भोजन दिया जा रहा है और ना ही आने-जाने वाले लोगों को सुविधाएं दी जा रही है. केवल कुछ व्यक्ति विशेष के लोगों के दबाव में जिला प्रशासन काम कर रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है.