राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के साथ ही जुड़ा हुआ है दुर्भाग्यः सतीश पूनिया - satish puniya statement on congress

कोटा में बाढ़ के हालात पर भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए पुनिया ने बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोश से मदद दिलाने की बात कही

satish punia targeted congress,सतीश पूनिया

By

Published : Aug 16, 2019, 5:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कोटा संभाग में बाढ़ के हालात पर भाजपा विधायक और प्रवक्ता सतीश पूनिया ने शुक्रवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर चुटकी लेते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव राहत देने की मांग की है. पूनिया के कहा कि कांग्रेस के साथ ही दुर्भाग्य जुड़ा हुआ है. जब भी वह शासन में आती है प्रदेश में यहां तो बरसात नहीं होती या फिर बाढ़ के हालात बन जाते है.

सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार भाजपा ने सदन के भीतर और बाहर मौजूदा गहलोत सरकार की प्रोफाइल देखी है जो पूरी तरह नकारा और नॉन परफॉर्मिंग वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चाहे अपराध का मामला हो या विकास का हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार फेल साबित हुई है. जिसके साथ ही प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें-गांधी को ही राष्ट्रपिता का दर्जा क्यों ?

पूनिया के बताया कि भाजपा को मौजूदा गहलोत सरकार से कोई उम्मीद नहीं है फिर भी हम मांग करेंगे कि प्रदेश सरकार कोटा संभाग में बाढ़ के कारण हताहत लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का काम करे. साथ ही कहा कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी इस काम में जुटे हैं और प्रधानमंत्री राहत कोष के जरिए हताहत लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details