जयपुर. पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने बुधवार रात जयपुर के विवेक विहार बजाज नगर में बुजुर्ग महिला कुसुम शर्मा को बदमाशों की ओर से बंधक बनाकर लाखों रुपए के गहने और कैश लूटने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया.
इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि 10 दिन में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा बजाज नगर थाने का घेराव किया जाएगा. सराफ ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त और थानाधिकारी से बात कर मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि शहर के पॉश इलाके में सरेआम महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की वारदात करके लुटेरे फरार हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर ही नहीं है. इस घटना से क्षेत्र के लोंगों में दहशत के साथ साथ पुलिस के प्रति आक्रोश भी है.
सराफ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो चुके हैं कि प्रदेश की राजधानी में लगातार घटित हो रहे लूट, चोरी, डकैती, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में आमजन का पुलिस पर विश्वास खत्म होता जा रहा है और उनमें डर और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.