राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर वायरल हुए जैकी चैन के डुप्लीकेट के रूप में रूपाराम के ये फोटो - Jackie Chan

BJP के एक विधायक रूपाराम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें मशहूर एक्टर जैकी चैन का डुप्लीकेट कहा जा रहा है. इस फोटो में विधायक के स्टाइल और नैन नक्श भी जैकी चैन से मिलते-जुलते दिख रहे हैं.

Jackie Chan, BJP का 'जैकी चैन'
विधायक और जैकी चैन की हैट भी है एक तरह की

By

Published : Sep 3, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. BJP के मकराना से विधायक रूपाराम की इन दिनों मशहूर कलाकार जैकी चैन से मिलते जुलते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन फोटो में विधायक रूपाराम को मशहूर अभिनेता जैकी चैन की तरह हू-ब-हू दिखाया गया है. हालांकि इसमें भी कोई दो राय नहीं की रूपाराम राजनेता जरूर हैं, लेकिन उनके अंदर का कलाकार कवि और व्यंगकार किसी से छुपा हुआ नहीं है.

विधायक और जैकी चैन की हैट भी है एक तरह की

बता दें कि विधायक रूपाराम के जैकी चैन से उनकी समानता दिखाते हुए यह फोटो विधायक के समर्थकों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं लेकिन विधायक महोदय इससे नाराज नहीं बल्कि खुश हैं. खुश हो भी क्यों ना क्योंकि विधायक महोदय एक कवि, व्यंग्यकार और कलाकार भी हैं और जहां मौका मिलता है विधायक रूपाराम अपने गीत और कविता की प्रस्तुति देने से नहीं चूकते. फिर चाहे विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान ही उन्हें इसका मौका क्यों ना मिल जाए.

यह भी पढ़ें.वसुंधरा राजे Twitter पर भी हुईं धार्मिक...गीता के श्लोक के जरिए दिया 'खास' संदेश

राजस्थान विधानसभा के बीते सत्रों में ऐसे कई मौके आए, जब मकराना विधायक ने अपने गीत कविता और व्यंग के माध्यम से सदन में अन्य विधायक और मंत्रियों को खूब हंसाया. वहीं इन्हीं कविताओं के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता की आवाज भी उठाई और सरकार पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकते.

राजस्थानी साफा और हैट पहनते हैं रूपाराम

भाजपा विधायक रूपाराम अपनी स्टाइल को लेकर चर्चित हैं. राजनीतिक कार्यक्रमों में वह राजस्थानी साफा पहनते हैं लेकिन अधिकतर उन्हें इंग्लिश हैट पहनना बेहद पसंद है. अभिनेता जैकी चैन के जो फोटो रुपाराम के साथ वायरल किए गए हैं, उसमें विधायक के चेहरे के नैन-नक्श जैकी चैन के साथ मिलते जुलते लग रहे हैं. वही दोनों के सिर पर पहनी गई हैट भी समान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details