जयपुर. BJP के मकराना से विधायक रूपाराम की इन दिनों मशहूर कलाकार जैकी चैन से मिलते जुलते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन फोटो में विधायक रूपाराम को मशहूर अभिनेता जैकी चैन की तरह हू-ब-हू दिखाया गया है. हालांकि इसमें भी कोई दो राय नहीं की रूपाराम राजनेता जरूर हैं, लेकिन उनके अंदर का कलाकार कवि और व्यंगकार किसी से छुपा हुआ नहीं है.
बता दें कि विधायक रूपाराम के जैकी चैन से उनकी समानता दिखाते हुए यह फोटो विधायक के समर्थकों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं लेकिन विधायक महोदय इससे नाराज नहीं बल्कि खुश हैं. खुश हो भी क्यों ना क्योंकि विधायक महोदय एक कवि, व्यंग्यकार और कलाकार भी हैं और जहां मौका मिलता है विधायक रूपाराम अपने गीत और कविता की प्रस्तुति देने से नहीं चूकते. फिर चाहे विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान ही उन्हें इसका मौका क्यों ना मिल जाए.
यह भी पढ़ें.वसुंधरा राजे Twitter पर भी हुईं धार्मिक...गीता के श्लोक के जरिए दिया 'खास' संदेश