राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के प्रबंधन में नकारा साबित हुई प्रदेश सरकारः रामलाल शर्मा - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कोरोना के नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना के नियंत्रण को लेकर कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है जिससे जनता के जीवन पर संकट पैदा हो गया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 20, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर.देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण के बीच इस पर सियासत भी गरमा गई है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कोरोना के नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना के नियंत्रण को लेकर कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है जिससे जनता के जीवन पर संकट पैदा हो गया है.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि अब जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है तब सरकार ने 11 जिलों में धारा 144 लगाई है, लेकिन सरकार को यह कदम बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए था. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले से कहती रही है कि कोरोना की इस लड़ाई में जो भी कदम उठाने हैं तत्परता से उठाए, लेकिन सरकार बेपरवाह होकर आपसी लड़ाई में व्यस्त है.

शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान प्रदेश में जिस तरीके से हालात बन चुके हैं. निजी चिकित्सालय में लोग भी राजस्थान सरकार की एडवाइजरी मानने को तैयार नहीं. निजी अस्पतालों में कोरोना के नाम पर लूट हो रही है और यहां 90 हजार प्रतिदिन के हिसाब से कोरोना मरीजों से वसूल रहे हैं.

पढ़ें-अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना फेल...स्ट्रीट वेंडर्स को नहीं मिल पा रहा लोन

विधायक शर्मा कहते हैं कि सरकार को कोरोना इलाज की व्यवस्था करना चाहिए. उनके अनुसार आज आम आदमी को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के रूप में आईसीयू और वेंटिलेटर से महरूम होना पड़ रहा है. शर्मा ने कहा कि इस मामले में जो कदम उठाए, तत्परता से उठाएं. कोरोना से जंग में भारतीय जनता पार्टी सरकार की पूरी मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details