राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा अपना घर संभालें, उपचुनाव में जनता देगी करारा जवाब : भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और भाजपा में गुटबाजी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. बुधवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने यह तक कह दिया कि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पहले अपना घर संभालें.

ramlal sharma targeted on pcc chief govind singh dotasara
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा

By

Published : Jan 20, 2021, 5:53 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार डोटासरा को भले ही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया हो, लेकिन अब भी कांग्रेस कार्यालय में कोई नया पदाधिकारी बैठने नहीं आता. शर्मा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर जनता गंभीर है और इन्हीं उपचुनाव के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता का रोष भी जाहिर होगा.

गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर भाजपा का पलटवार...

उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम बहुत कुछ आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर से पर्दा हटा देंगे. शर्मा ने कहा कि भाजपा गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएगी और कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील भी करेगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चार सीटों पर अब उपचुनाव होंगे और इन पर जनता कांग्रेस को हराकर करारा जवाब देने वाली है.

पढ़ें :जसकौर मीणा के बचाव में उतरे विधायक रामलाल शर्मा, भरत सिंह के पत्र पर साधी चुप्पी

वहीं, एक प्रश्न के जवाब में रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछली तत्कालिक यूपी सरकार तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने का काम करती थी, लेकिन केंद्र कि मोदी सरकार ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिससे देश के साथ सेना के जवान भी गर्व महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details