जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीब और असहाय लोगों के इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी. इस योजना के तहत तीन लाख रुपए तक निशुल्क इलाज खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल लाभार्थी के परिवार को दिया जाता था. उनको तीन लाख रुपए का निशुल्क इलाज निजी एवं सरकारी चिकित्सालय के अंदर दिया गया था, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस संपूर्ण योजना को बंद कर दिया गया है. साथ ही खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का जो एक तरीके से आम उपभोक्ताओं को अधिकार था कि वह उपखंड अधिकारी के पास अपील करके अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा में सूची में जुड़वा सकता था, लेकिन पिछले 8 महीने से राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को भी बंद करने का काम किया है, जहां खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ा जाता है.
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी वाहवाही लूट रहे हैं और वाहवाही इस बात की लूट रहे हैं कि पहले दो साल से तो हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं किया है और ना ही पूरे भारत में दो साल पहले आ चुकी आयुष्मान योजना को लागू किया है. इस योजना में भारत सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज गरीब लोगों को दिया जाता है, लेकिन आज प्रदेश के मुखिया वाहवाही लूट रहे हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में गरीबों का स्वास्थ्य या बीमारियों का इलाज करने के लिए हम इस योजना को लेकर आए हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि योजनाओं का नाम परिवर्तित करके और दो साल बाद आप योजना को लागू कर रहे हैं, ये गरीबों के साथ अन्याय है.